शाहजहांपुर: आसाराम पर यौन उत्पीड़न के आरोप में प्रमुख गवाह की हत्या के आरोप में शाहजहांपुर जिला जेल में शूटर पुष्पेंद्र उर्फ नारायण पांडेय बंद था. जिसको हाईकोर्ट प्रयागराज से जमानत मिलने के बाद बुधवार देर शाम कारागार से रिहा कर दिया गया.
प्रमुख गवाह की गोली मारकर हत्या
- आसाराम पर उनके ही आश्रम की एक शिष्या ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
- आसाराम पर यौन उत्पीड़न के मामले में प्रमुख गवाह कृपाल सिंह की 10 जुलाई 2015 को गोली मार दी गई थी.
- 11 जुलाई 2015 को बरेली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान कृपाल सिंह की मौत हो गई थी.
- शूटर पुष्पेंद्र उर्फ नारायण पांडेय ने इस वारदात को अंजाम दिया था.
- पुलिस ने मामले में आरोपी नारायण पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
हाई कोर्ट ने दी जमानत
- शाहजहांपुर जिला जेल में नारायण पांडेय को गंभीर बीमारी हो गई.
- इसके बाद जेल प्रशासन ने इलाज भी कराया.
- अब नारायण पांडेय को उसकी बेबसी पर रहम करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी.
- इसके बाद बुधवार देर शाम नारायण पांडेय को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- किसान यूनियन ने गन्ने की फसल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन