शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद विक्रम की हाईकोर्ट से जमानत हो गई थी. इसके बाद शाहजहांपुर की न्यायालय ने विक्रम को जमानत दे दी. विक्रम की रिहाई का परवाना देर शाम पहुंचा, इसीलिए विक्रम को सुबह जेल से रिहा किया गया.
स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में लॉ छात्रा और उसके साथी सचिन, विक्रम और संजय सिंह पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है. जिसमें उच्च न्यायालय से लॉ छात्रा को जमानत मिल चुकी है. अब इसी मामले में विक्रम को सुबह जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में दो अलग-अलग मुकदमे हैं. एक मुकदमे में लॉ छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, तो वहीं दूसरे मामले में स्वामी चिन्मयानंद द्वारा लॉ छात्रा और उसके साथियों द्वारा 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है. इन दोनों मामलों में अभी तक लॉ छात्रा और विक्रम की रिहाई जेल से हो पाई है. बाकी सभी आरोपी शाहजहांपुर के जिला कारागार में बंद हैं.