ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने 15 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर पहले से कई मुकदमें दर्ज थे.

इनामी बदमाश गिरफ्तार
इनामी बदमाश गिरफ्तार.

शाहजहांपुर: जिले की खुटार थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पकड़ा गया इनामी बदमाश लंबे समय से वांछित था और फरार चल रहा था. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित फरार चल रहे शराब माफिया, पुरस्कार घोषित, टॉप-10 अभियुक्त प्रेम सिंह उर्फ परमजीत सिंह पुत्र जीत सिंह पूरनपुर रोड के पास से खड़ा है. थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देशी 315 बोर तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे भी बरामद की. इस सम्बन्ध में थाना खुटार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का शराब माफिया है. विगत 20 वर्ष पूर्व इसका परिवार टोडरपुर मैनिया आकर बसा था, जहां पर कच्ची शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हो गया. इनके द्वारा कैमिकल से भी अवैध कच्ची शराब बनायी जाती है. अभियुक्त के विरूद्ध थाना खुटार पर 10 आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं. पुलिस का कहना है कि इस तरह का अभियान लगातार चलाया जा रहा है. सभी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

शाहजहांपुर: जिले की खुटार थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पकड़ा गया इनामी बदमाश लंबे समय से वांछित था और फरार चल रहा था. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित फरार चल रहे शराब माफिया, पुरस्कार घोषित, टॉप-10 अभियुक्त प्रेम सिंह उर्फ परमजीत सिंह पुत्र जीत सिंह पूरनपुर रोड के पास से खड़ा है. थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देशी 315 बोर तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे भी बरामद की. इस सम्बन्ध में थाना खुटार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का शराब माफिया है. विगत 20 वर्ष पूर्व इसका परिवार टोडरपुर मैनिया आकर बसा था, जहां पर कच्ची शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हो गया. इनके द्वारा कैमिकल से भी अवैध कच्ची शराब बनायी जाती है. अभियुक्त के विरूद्ध थाना खुटार पर 10 आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं. पुलिस का कहना है कि इस तरह का अभियान लगातार चलाया जा रहा है. सभी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.