शाहजहांपुर: कोरोना के खिलाफ जंग में इस समय पूरा देश एक साथ खड़ा है. ऐसे में बच्चे भी इस महामारी से जंग में पीछे नहीं रहना चाहते. शाहजहांपुर में एक बच्चे ने अपने जन्मदिन के मौके पर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में आर्थिक मदद करने के लिए अपनी गुल्लक में जुटायी गयी रकम को दान कर दिया.
जिले के खुदागंज क्षेत्र के रहने वाले कक्षा चार में पढ़ने वाले छात्र उदित प्रताप सिंह उर्फ बिट्टू ने अपने जन्मदिन पर गुल्लक में इकट्ठा की गयी रकम को रिलीफ फंड में जमा कराया.
शुक्रवार को उदित अपने 11वेंं जन्मदिन के मौके पर खुदागंज थाने पहुंचा और जहां उसने थानाध्याक्ष वकार अहमद को अपनी गुल्लक देकर उसमे जमा पैसों को रिलीफ फंड में जमा करना ने का आग्रह किया.
बिट्टू का कहना है कि उसने अपनी गुल्लक कोरोना पीड़ित लोगों की मदद के लिए दान की है और वो लोगो से ये भी अपील कर रहा है कि लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे. वही बिट्टू की इस बात पता उनके जब पिता रोहित सिंह को लगा तो वो भी अपने बच्चे की गुल्लक दान करने की बात से खुश हुए.