शाहजहांपुर: जिले में शनिवार को 82 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में दारोगा, सिपाही समेत सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. इस तरह कोरोना मरीजों की संख्या अब 1,150 तक पहुंच गई है.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को 250 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिनमें 82 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. मरीजों में थाना मिर्जापुर के एसओ समेत 13 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना प्रभावित थाने को 24 घण्टे के लिए सील करके स्टाफ को दूसरी जगह भेज दिया गया है.
शहर के ब्रिज विहार कॉलोनी में एक वकील और उनकी बेटी समेत 9 लोग पॉजिटिव आए हैं. सभी को एल-1 सेंटर में क्वॉरंटाइन किया गया है. निगोही क्षेत्र में एक निजी डॉक्टर समेत 9 मरीज संक्रमित मिले हैं. रोजा थाना क्षेत्र स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में एक ही परिवार के 6 लोग पॉजिटिव आए हैं. थाना रामचंद्र मिशन में तैनात महिला सिपाही की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
प्रभारी सूचना निदेशक राकेश कुमार का कहना है कि 82 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,150 तक पहुंच गया है. वहीं 505 मरीज स्वस्थ होकर अस्पातल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 8 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.