शाहजहांपुर: जिले के थाना कटरा के नखासा बाजार मोहल्ले में घर के अंदर बताशे बनाते समय सिलेंडर के पाइप में आग लग गई. जिससे तेज धमाके के साथ सिलेंडर का पाइप फट गया. जिससे आग चारों तरफ फैल गई और परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. चीखपुकार सुनकर बचाने आए 3 पड़ोसी भी झुलस गए. फिलहाल सभी 7 झुलसे लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बताशे बनाते समय गैस सिलेंडर के पाइप में लगी आग
हादसा थाना कटरा के नखासा बाजार मोहल्ले का है. यहां के रहने वाले टिंकू ठेले पर बताशे बेचने का काम करते है. दिन में बताशे बेचने के लिए रात में ही घर के अंदर बताशे बनाए जाते हैं. इस काम में टिंकू का पूरा परिवार हाथ बंटाता है. अचानक सिलेंडर के पाइप में आग लग गई और तेज धमाके के साथ पाइप फट गया. जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चारों तरफ आग फैल गई. आग लगने से परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. चीखपुकार सुनकर पड़ोस के रहने वाले शहाबुद्दीन, जलालुद्दीन और उनका बेटा तोहिद बचाने पहुंचा, लेकिन वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गए.
मोहल्ले के लोगों ने दमकल कर्मियों की मदद से काफी देर मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल हादसे में झुलसे सभी 7 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
मेरे पास 108 एंबुलेंस से सिलेंडर फटने की घटना के 7 लोग लाए गए थे. जिसमें 5 लोग बड़े हैं और दो बच्चे हैं. सभी झुलसे हुए मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सभी की हालत ठीक है.
-रोहित पाल, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर