शाहजहांपुरः जिले की तहसील जलालाबाद के दिबियापुर में एक संदिग्ध ट्रक पकड़ा गया. ट्रक में भरे चावल के बोरों को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल एसडीएम जलालाबाद में नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय खाद सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल एसडीएम जलालाबाद सौरभ भट्ट को सूचना मिली की गरीबों को राशन की दुकान पर वितरित किए जाने वाला चावल ट्रक से बाहर भेजा जा रहा है. जिसके बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार धीरज कुमार को मुख्य चौराहे पर ट्रक पकड़ने के निर्देश दिए. नायब तहसीलदार ने ट्रक को रोका तो उसमें 380 बोरे चावल मिला. चालक के पास चावल से संबंधित कोई कागजात नहीं थे. जिसके बाद ट्रक को मंडी भेजा गया है और अधिकारीयों की टीम मोटे चावल की जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि सरकारी कोटे वाला चावल मोटा होता है. इसके अलावा यह चावल खुले बाजार में नहीं बिक्री होता है. इस चावल को हांथ में लेने पर सफेद पाउडर हांथ में लग जाता है. इस मामले में एसडीएम जलालाबाद सौरभ भट्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक संदिग्ध होने के कारण रोका गया था. तलाशी में 380 बोरे चावल बरामद किया गया. चावल बरामदगी के सम्बन्ध में ट्रक चालक से जानकारी लेकर जांच की जा रही है. जांच में अगर कोटे का चावल पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.