शाहजहांपुर: जिले की तिलहर पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ 3 अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कटरा की ओर से आ रहे तीन बाइक सवारों को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी के दौरान इन लोगों के पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने सभी मादक पदार्थ के तस्करों को जेल भेज दिया है.
थाना तिलहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन बाइक सवार मादक पदार्थ के साथ कटरा की तरफ से तिलहर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कस्बा कटरा की ओर से आ रही बाइक को रोका. बाइक पर 3 व्यक्ति सुहेल, फहीम और सईद सवार थे. इनके कब्जे से अलग-अलग मात्रा में 250 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद बरामद किया गया. बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख है. फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जनपद की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें तिलहर क्षेत्र में प्रभारी दीपक शुक्ला एवं उनकी टीम द्वारा करीब 50 लाख रुपये कीमत की 250 ग्राम स्मैक के साथ तीन अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है.