शाहजहांपुर : जिले के रामापुर गांव के पास स्टेट हाईवे पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जलालाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरी एक टेंपो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में कार और टेंपो सवार लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार और टेंपो में बैठे लोगों को बाहर निकाला गया.
चार घायलों को लाया गया, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
-मेराज आलम, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर