शाहजहांपुरः जिले की पुलिस को 12 साल के बच्चे से भी शांति भंग का खतरा नजर आ रहा है. दरअसल पुलिस का कुछ ऐसा ही कारनामा सामने आया है, जहां पुलिस ने एक 12 साल के बच्चे पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. गुरुवार को बच्चा जमानत के लिए एसडीएम कोर्ट पहुंचा, जिसके बाद एसडीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
12 साल के बच्चे पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई
बच्चे को गुंडा घोषित करने का यह कारनामा जिले के तिलहर पुलिस स्टेशन का है. बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले बच्चे के परिवार वालों का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था.
इसी विवाद के बाद शांति भंग की आशंका के चलते पुलिस ने परिवार के चार सदस्यों के अलावा 12 साल के बच्चे पर बिना तख्ती के ही कार्रवाई कर दी, जिसके बाद जमानत करवाने के लिए बच्चा अपने भाई के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचा. बच्चे की शिकायत सुनकर एसडीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- संतकबीर नगर: घूस देने के बाद भी नहीं हो रहा वरासत, दिव्यांग ने डीएम से की लेखपाल की शिकायत