ETV Bharat / state

किसानों के प्रयास से धरा बनेगी हरी-भरी, 51 लाख पौधे रोपेंगे 27 विभाग - शाहजहांपुर में पौधारोपण

शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों को रोपने के लिए 10-10 पौधे दिए जाएंगे. राज्य सरकार की मंशा के अुनरूप शाहजहांपुर में जुलाई में कुल 51 लाख पौधे रोपे जाएंगे.

किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को मिलेंगे पौधे.
किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को मिलेंगे पौधे.
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 7:13 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को उपहार स्वरूप 10-10 पौधे दिए जाएंगे. इससे वे पर्यावरण संरक्षित करें और हरे-भरे वातावरण में रह सकें. इसके अलावा जिले में 51 लाख पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए वन विभाग नर्सरी तैयार कर रहा है.

किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को मिलेंगे पौधे.


जिले में पौधारोपण जुलाई में होगा. इसके लिए शासन ने शाहजहांपुर को 51 लाख पौधरोपण का लक्ष्य मिला है. 51 लाख पौधे रोपित करने के लिए जिले के 27 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है.

इन 27 विभागों को मिली जिम्मेदारी

वन विभाग16,22,000, ग्राम विकास विभाग 19,88,760, कृषि विभाग 3,80,916, पर्यावरण विभाग 2,21,772, राजस्व विभाग 2,26,440, पंचायती राज विभाग 2,26,440, आवास विकास विभाग 7,320, औद्योगिक विकास विभाग 3,720, नगर विकास 26,160, लोक निर्माण विभाग 11,880, सिंचाई विभाग 11,880, पशुपालन विभाग 5,880, सहकारिता विभाग 9,000, उद्योग विभाग 8,760, विद्युत विभाग 4,680, माध्यमिक शिक्षा 4,524, प्राविधिक शिक्षा 6,600, उच्च शिक्षा 25,440, स्वास्थ्य विभाग 10,080, परिवहन विभाग 3,000, रेलवे विभाग 19,320, रक्षा विभाग 7,320, उद्यान विभाग 2,50,870, पुलिस विभाग 7,320, रेशम विभाग 22,089, श्रम विभाग 3,000 पौधे लगाएगा. इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है.

किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को मिलेंगे पौधे.
किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को मिलेंगे पौधे.

वन विभाग तैयार कर रहा नर्सरी

वन विभाग तथा अन्य विभागों में नर्सरी तैयार की जा रही है. आपको बता दें कि जिले में साढे़ तीन लाख किसान सम्मान निधि पा रहे हैं. किसान सम्मान निधि पा रहे लोगों को कृषि विभाग 10 -10 पौधे नि:शुल्क देगा. इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. अधिक से अधिक हरियाली भी होगी.

डीएफओ आदर्श कुमार का कहना है कि शासन की ओर से जिले को 51 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य मिला है. कुल 27 विभागों को यह लक्ष्य पूरा करना है.

शाहजहांपुर: जिले में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को उपहार स्वरूप 10-10 पौधे दिए जाएंगे. इससे वे पर्यावरण संरक्षित करें और हरे-भरे वातावरण में रह सकें. इसके अलावा जिले में 51 लाख पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए वन विभाग नर्सरी तैयार कर रहा है.

किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को मिलेंगे पौधे.


जिले में पौधारोपण जुलाई में होगा. इसके लिए शासन ने शाहजहांपुर को 51 लाख पौधरोपण का लक्ष्य मिला है. 51 लाख पौधे रोपित करने के लिए जिले के 27 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है.

इन 27 विभागों को मिली जिम्मेदारी

वन विभाग16,22,000, ग्राम विकास विभाग 19,88,760, कृषि विभाग 3,80,916, पर्यावरण विभाग 2,21,772, राजस्व विभाग 2,26,440, पंचायती राज विभाग 2,26,440, आवास विकास विभाग 7,320, औद्योगिक विकास विभाग 3,720, नगर विकास 26,160, लोक निर्माण विभाग 11,880, सिंचाई विभाग 11,880, पशुपालन विभाग 5,880, सहकारिता विभाग 9,000, उद्योग विभाग 8,760, विद्युत विभाग 4,680, माध्यमिक शिक्षा 4,524, प्राविधिक शिक्षा 6,600, उच्च शिक्षा 25,440, स्वास्थ्य विभाग 10,080, परिवहन विभाग 3,000, रेलवे विभाग 19,320, रक्षा विभाग 7,320, उद्यान विभाग 2,50,870, पुलिस विभाग 7,320, रेशम विभाग 22,089, श्रम विभाग 3,000 पौधे लगाएगा. इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है.

किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को मिलेंगे पौधे.
किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को मिलेंगे पौधे.

वन विभाग तैयार कर रहा नर्सरी

वन विभाग तथा अन्य विभागों में नर्सरी तैयार की जा रही है. आपको बता दें कि जिले में साढे़ तीन लाख किसान सम्मान निधि पा रहे हैं. किसान सम्मान निधि पा रहे लोगों को कृषि विभाग 10 -10 पौधे नि:शुल्क देगा. इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. अधिक से अधिक हरियाली भी होगी.

डीएफओ आदर्श कुमार का कहना है कि शासन की ओर से जिले को 51 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य मिला है. कुल 27 विभागों को यह लक्ष्य पूरा करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.