संत रविदास नगर : जनपद में ओवरलोड नाव से गंगा पार कर रहा युवक गंगा नदी में फिसलकर गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की गई. लगभग 2 घंटे बाद उसे खोज लिया गया. गंगा में डूबा युवक मिर्जापुर जिले के जोपा गांव का निवासी था.
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गंगा घाट से संचालित होने वाली नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठाकर गंगा पार कराया जाता है. सोमवार को भी नाव पर बड़ी संख्या में लोग सवार होकर गंगा पार कर रहे थे. जैसे ही नाव घाट से गहरे पानी में पहुंची, तभी अचानक मनीष शर्मा नाम का युवक गंगा में गिर गया. इस दौरान नाव में सवार लोगों में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में नाव को घाट के किनारे लाया गया और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी. लगभग 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद युवक को ढूंढ लिया गया. युवक की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें:-बीएचयू के प्रोफेसर को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
बहुत दिनों से शिकायत थी कि गंगा नदी पर रामपुर घाट से मिर्जापुर जाने के लिए पीपा पुल का निर्माण ना होने की वजह से ओवरलोड नावें चल रही हैं. इसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही की वजह से लगातार प्राइवेट नाव ओवरलोड करके चलाई जा रही थी. नाव ओवरलोड होने के कारण ही यह हादसा हो गया और युवक की मौत हो गई. वहीं प्रशासन की तरफ से इस मामले पर चुप्पी साध ली गई है. कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस पर बोलने को तैयार नहीं है.