भदोही: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भदोही के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 62 रन की शानदार पारी खेलकर फाइनल में जगह बनाई.
यशस्वी जायसवाल इस मैच में भारत की तरफ से टॉप स्कोरर रहे
ऑस्ट्रेलिया से हुए सेमीफाइनल मैच में भारत 54 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 62 रन की शानदार पारी खेली. टीम को शुरुआती झटकों से उबारने के साथ यशस्वी ने 62 रन की पारी में छह चौके और दो छक्के भी लगाए. उनके आउट होते ही भारत की तरफ से कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बना पाया. यशस्वी जयसवाल इस मैच में भारत की तरफ से टॉप स्कोरर रहे.
नेशनल टीम में सेलेक्शन पाने के लिए यशस्वी ने बेंचे थे गोलगप्पे
ऑस्ट्रेलिया पर मिली 74 रनों की जीत के बाद उनके पिता काफी खुश थे. वह फाइनल में यशस्वी जायसवाल से यह उम्मीद लगाए हैं कि वह टीम को वर्ल्ड कप जिताएगा. भारत के नेशनल टीम में सिलेक्शन पाने के लिए यशस्वी मुंबई में गोलगप्पे तक की दुकान चला चुके हैं. यशस्वी जायसवाल की इस पारी से उनके परिजन काफी खुश हैं. यशस्वी जायसवाल भदोही जिले के सुरियावा क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके पिताजी एक पेंट की दुकान चलाते हैं.
इसे भी पढ़ें- क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने परिवार संग देखा ताज, डायना सीट पर कराई फोटोग्राफी