भदोही: जनपद में एक महिला के पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला सामने आया है. महिला का कहना है कि वह न्याय न मिलने से दुखी होकर आत्महत्या करने जा रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा कर नीचे उतारा.
भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस गांव में सुनीता नाम की महिला पानी की टंकी (Woman climbed on water tank in Bhadohi) पर चढ़ गई. इससे गांव में हड़कंप मच गया. महिला ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर मामले का निस्तारण न होने से वह परेशान थी. इसके महिला कई दिनों से प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही थी. लेकिन, उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे तंग आकर उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया.
ग्रामीणों की सूचना प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला को समझा-बुझाकर पानी की टंकी से नीचे उतारा है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके मामले का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. इसीलिए, वह पानी की टंकी पर (Woman attempted suicide in Bhadohi) चढ़ी थी. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.
पढ़ें- किशोरी से रेप के बाद हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी बदमाश