ETV Bharat / state

भदोही: 'मेगा क्लस्टर योजना' से मिलेगी कारपेट कारोबार को रफ्तार, बुनकर बनेगे स्वाबलंबी - कालीन निर्माण

यूपी के भदोही जिले में डूबते कारपेट कारोबार को सरकार मेगा क्लस्टर योजना के तहत ऊंचाई देने की कोशिश कर रही है. इस योजना के तहत बुनकरों को स्वावलंबी बनाने के लिए टफ्टेड और हैंड मेड लूम 80% सब्सिडी के साथ वितरित किया जाएगा.

मेगा क्लस्टर योजना.
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 12:32 PM IST

भदोही: विश्व बाजार में डगमगाए कारपेट कारोबार को बचाने के लिए मेगा क्लस्टर योजना लाई गई है. इस योजना के तहत कारपेट कारोबार को फिर से ऊंचाई देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए सरकार कालीन उद्योग के बेहतरी में लगी हुई है. मेगा क्लस्टर योजना के तहत गरीब बुनकरों को स्वाबलंबी बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

मेगा क्लस्टर योजना के बारे में जानकारी देते सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह.
पीएम मोदी ने की थी योजना की शुरुआत
  • इस योजना के तहत जिले में 20 हजार बुनकरों को लूम वितरित किया जाएगा.
  • जिसमें 60% बुनकरों को टफ्टेड तथा 40% बुनकरों को हैंड मेड लूम दिया जाएगा.
  • इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गोद लिए गांव जयापुरा से की थी.
  • जयापुरा गांव में 37 बुनकरों को फ्री में लूम बांट कर इसकी शुरुआत की गई थी.
  • इस योजना के तहत बुनकरों से उनका बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड तथा बुनकर सर्टिफिकेट लिया जाएगा.
  • जिससे किसी फैक्ट्री में कार्यरत बुनकर वहीं पर लोन पाने की पात्रता पा सकेंगे.

    इसे भी पढ़ें- नोएडा: शराब पीने के बाद 3 दोस्तों में हुई मारपीट, 1 की मौत

आईसीटी में एक प्रोग्राम के तहत 60 बुनकरों को लूम आसानी से अपने घर में बैठकर बुनाई कर सकते हैं और स्वाबलंबी होने में इनकी मदद करेगा. इससे कालीन निर्माण को तेजी देंगे साथ ही उनकी निर्भरता कालीन मालिकों से खत्म होगी. उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार इस योजना के तहत प्रति लूम बुनकरों को 80% की सब्सिडी दी जाएगी जबकि बाकी बचा 20% पैसा वह इंस्टॉलमेंट में दे सकेगा.
-सिद्धनाथ सिंह, चेयरमैन, सीईपीसी

भदोही: विश्व बाजार में डगमगाए कारपेट कारोबार को बचाने के लिए मेगा क्लस्टर योजना लाई गई है. इस योजना के तहत कारपेट कारोबार को फिर से ऊंचाई देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए सरकार कालीन उद्योग के बेहतरी में लगी हुई है. मेगा क्लस्टर योजना के तहत गरीब बुनकरों को स्वाबलंबी बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

मेगा क्लस्टर योजना के बारे में जानकारी देते सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह.
पीएम मोदी ने की थी योजना की शुरुआत
  • इस योजना के तहत जिले में 20 हजार बुनकरों को लूम वितरित किया जाएगा.
  • जिसमें 60% बुनकरों को टफ्टेड तथा 40% बुनकरों को हैंड मेड लूम दिया जाएगा.
  • इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गोद लिए गांव जयापुरा से की थी.
  • जयापुरा गांव में 37 बुनकरों को फ्री में लूम बांट कर इसकी शुरुआत की गई थी.
  • इस योजना के तहत बुनकरों से उनका बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड तथा बुनकर सर्टिफिकेट लिया जाएगा.
  • जिससे किसी फैक्ट्री में कार्यरत बुनकर वहीं पर लोन पाने की पात्रता पा सकेंगे.

    इसे भी पढ़ें- नोएडा: शराब पीने के बाद 3 दोस्तों में हुई मारपीट, 1 की मौत

आईसीटी में एक प्रोग्राम के तहत 60 बुनकरों को लूम आसानी से अपने घर में बैठकर बुनाई कर सकते हैं और स्वाबलंबी होने में इनकी मदद करेगा. इससे कालीन निर्माण को तेजी देंगे साथ ही उनकी निर्भरता कालीन मालिकों से खत्म होगी. उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार इस योजना के तहत प्रति लूम बुनकरों को 80% की सब्सिडी दी जाएगी जबकि बाकी बचा 20% पैसा वह इंस्टॉलमेंट में दे सकेगा.
-सिद्धनाथ सिंह, चेयरमैन, सीईपीसी

Intro:जहां एक तरफ भदोही कारपेट का विश्व बाजार में शार्क डगमग आया हुआ है वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा लाई गई मेगा क्लस्टर योजना के तहत उसको फिर से ऊंचाई देने की कोशिश की जा रही है इसके लिए सरकार कालीन उद्योग के बेहतरी में लगी हुई है मेगा क्लस्टर योजना के तहत गरीब बुनकरों को स्वाबलंबी बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है इस योजना के तहत उन करो स्वावलंबी बनाने के लिए टफ्टेड तथा हैंड मेड इन रूम अस्सी परसेंट सब्सिडी के साथ वितरित किया जा रहा है


Body:आईसीटी में एक प्रोग्राम के तहत आज 60 बुनकरों को लूम आसानी से अपने घर में बैठकर बुनाई कर सकते हैं और स्वाबलंबी होने में इनकी मदद करेगा इससे कालीन निर्माण को तेजी देंगे साथ ही उनकी निर्भरता कालीन मालिकों से खत्म होगी उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार इस योजना के तहत प्रति लूं बुनकरों को 80 परसेंट की सब्सिडी दी जाएगी जबकि बाकी बचा 20 परसेंट पैसा वह इंस्टॉलमेंट में दे सकेगा


Conclusion:इस योजना के तहत जिले में 20000 बुनकरों को लूम वितरित किया जाएगा जिसमे 60 परसेंट बुनकरों को टफ्टेड तथा 40 परसेंट बुनकरों को हैंड मेड इन रूम दिया जाएगा इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गोद लिए हुए गांव जयापुरा से की थी वहां 37 बुनकरों को फ्री में लूम बांट कर इसकी शुरुआत की गई थी इसके तहत बुनकरों से उनका बैंक अकाउंट नंबर आधार कार्ड तथा बुनकर सर्टिफिकेट लिया जाएगा वहीं पर लोन पाने की पात्रता पा सकेंगे जो किसी फैक्ट्री में कार्यरत है


CEPC के चेयर मैन सिद्ध नाथ सिंह की बाइट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.