भदोही: जिले में शुक्रवार की नमाज के बाद भदोही कस्बे में धारा 144 का उल्लंघन देखने को मिला. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित होकर जुलूस निकालने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इस पर दोनों के बीच झड़प हुई. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. पुलिस अधीक्षक के अनुसार स्थिति शांतिपूर्ण है.
प्रदर्शनकारियों ने की जमकर पत्थरबाजी
बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी उग्र होने लगे. इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. हालांकि कुछ ही देर में पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने में कामयाब रही. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभी स्थिति कंट्रोल में है. प्रदर्शन में कई मोटरसाइकिल तोड़ी गई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- यूपी के पूर्व डीजीपी एस जावीद अहमद भेजे गए अपने कैडर राज्य