ETV Bharat / state

भदोही: डीएम के आदेश की उड़ रही धज्जियां, बिना हेलमेट धड़ल्ले से मिल रहा पेट्रोल

author img

By

Published : Jun 24, 2019, 2:02 PM IST

भदोही के जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यातायात सप्ताह के चलते जिलाधिकारी ने बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिए जाने का आदेश दिया था. वहीं इस आदेश के बाद भी जिले में खुलेआम बिना हेलमेट के पेट्रोल मिल रहा है.

बिना हेलमेट पहने लोगों को भी मिल रहा पेट्रोल.

भदोही: जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी जिले में कई पेट्रोल पंप ऐसे हैं, जो बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल मुहैया करा रहे हैं. बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले ही जिलाधिकारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर पेट्रोल पंप मालिकों को संदेश दिया था कि वह किसी भी ऐसे व्यक्ति को पेट्रोल न दें, जिनके पास हेलमेट न हो. ट्रैफिक सप्ताह चलने के नाते उन्होंने ऐसा फरमान जारी किया था, ताकि लोग अधिक से अधिक हेलमेट पहनना शुरू कर दें.

बिना हेलमेट पहने लोगों को भी मिल रहा पेट्रोल.

क्या है मामला
⦁ जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने पेट्रोल पंप मालिकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने का निर्देश दिया था.
⦁ उन्होंने यह निर्देश यातायात सप्ताह के दौरान अधिकतर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए दिया था.
⦁ इसके बाद भी जिले के कई पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाले लोगों को भी धड़ल्ले से पेट्रोल मिल रहा है.
⦁ वहीं कुछ जगहों पर लोग दूसरे का हेलमेट पहनकर पेट्रोल ले लेते हैं.
⦁ पेट्रोल देने से मना करने पर ग्राहक मारपीट पर भी उतारू हो जा रहे हैं.

अगर पेट्रोल पंप मालिकों में सुधार नहीं हुआ तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बिना हेलमेट के पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप मालिकों के यहां भविष्य में सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे. इसके बाद उनपर कार्रवाई की जाएगी.
-राजेंद्र प्रसाद, जिलाधिकारी

भदोही: जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी जिले में कई पेट्रोल पंप ऐसे हैं, जो बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल मुहैया करा रहे हैं. बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले ही जिलाधिकारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर पेट्रोल पंप मालिकों को संदेश दिया था कि वह किसी भी ऐसे व्यक्ति को पेट्रोल न दें, जिनके पास हेलमेट न हो. ट्रैफिक सप्ताह चलने के नाते उन्होंने ऐसा फरमान जारी किया था, ताकि लोग अधिक से अधिक हेलमेट पहनना शुरू कर दें.

बिना हेलमेट पहने लोगों को भी मिल रहा पेट्रोल.

क्या है मामला
⦁ जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने पेट्रोल पंप मालिकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने का निर्देश दिया था.
⦁ उन्होंने यह निर्देश यातायात सप्ताह के दौरान अधिकतर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए दिया था.
⦁ इसके बाद भी जिले के कई पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाले लोगों को भी धड़ल्ले से पेट्रोल मिल रहा है.
⦁ वहीं कुछ जगहों पर लोग दूसरे का हेलमेट पहनकर पेट्रोल ले लेते हैं.
⦁ पेट्रोल देने से मना करने पर ग्राहक मारपीट पर भी उतारू हो जा रहे हैं.

अगर पेट्रोल पंप मालिकों में सुधार नहीं हुआ तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बिना हेलमेट के पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप मालिकों के यहां भविष्य में सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे. इसके बाद उनपर कार्रवाई की जाएगी.
-राजेंद्र प्रसाद, जिलाधिकारी

Intro:जिला अधिकारी के आदेश के बावजूद भी कई पेट्रोल पंप जिले में ऐसे हैं जो बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल दे रहे हैं 1 सप्ताह पहले जिला अधिकारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर पेट्रोल पंप मालिकों को संदेश दिया था कि वह किसी भी ऐसे व्यक्ति को पेट्रोल ना दें जिनके पास हेलमेट ना हो ट्रैफिक सप्ताह चलने के नाते उन्होंने ऐसा फरमान जारी किया था ताकि लोग अधिक से अधिक हेलमेट पहनना शुरू कर दें


Body:लेकिन पेट्रोल पंप मालिकों को इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है उन्होंने इस बात का बोर्ड तो चिपका दिया है कि यहां बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिए जाते हैं लेकिन वह बिना हेलमेट वालों को धड़ल्ले से पेट्रोल दे रहे हैं और जिला अधिकारी के शासनादेश का जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसी स्थिति में यह व्यवस्था की बिना हेलमेट का तेल नहीं दिया जाएगा सिर्फ यह कागजों में ही रह गई हेलमेट पहनकर तेल लेने वाले शासनादेश होने के बाद लोगों ने भी चालाकी दिखाते हुए पेट्रोल पंप पर आए दूसरे हेलमेट पहने हुए लोगों से हेलमेट मांग कर तेल भरा रहे हैं यह ट्रिक लोगों के लिए बहुत कारगर सिद्ध हो रही है लेकिन इस बात का ध्यान पेट्रोल पंप मालिकों को नहीं है और ना ही वहां पेट्रोल भरने वाले कर्मियों को अगर कोई पेट्रोल पंप इस पर सख्ती दिखाने की कोशिश कर रहा है तो वहां लोग मारपीट पर भी उतारु हो जा रहे हैं ऐसी एक घटना 2 दिन पहले गोपीगंज के एक हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर हुआ ऐसी स्थिति में न शासन का आदेश माना जा रहा है और ना ही उनको लागू करने की कोशिश की जा रही


Conclusion:जिला अधिकारी ने इस पर सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अगर पेट्रोल पंप मालिकों में सुधार नहीं हुआ तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी क्योंकि कई पेट्रोल मालिका ऐसे हैं जो बिना हेलमेट के तेल दे रहे हैं अगर भविष्य में ऐसा किया तो उनके सीसीटीवी कैमरे चेक होंगे और जिस गाड़ी हुआ बिना हेलमेट पेट्रोल दिए हैं उन पर चालान होगी और पेट्रोल पंपों पर भी यह आदेश सख्ती से पालन करवाया जाएगा अभी तक इस सप्ताह में 500 से अधिक लोगों का चालान सिर्फ ज्ञानपुर क्षेत्र में किया जा चुका है
भदोही डीएम राजेंद्र प्रसाद की बाइट के साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.