ETV Bharat / state

भदोही: सरकार के प्रयासों को ठेंगा दिखा रहे कोटेदार, गरीब परेशान - भदोही कोरोना वायरस समाचार

भदोही में कोटेदार पर ग्रामीणों ने राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार पीएसयू मशीन में जो कार्ड धारक बिना पढे-लिखे हैं, उनसे अंगूठा लगवाकर अंगूठा मैच न होने की बहानेबाजी कर राशन खुद हड़प कर जा रहा है.

ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न देने का आरोप लगाया
ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न देने का आरोप लगाया
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 4:01 PM IST

भदोही: लॉकडाउन के दौरान सरकार किसी को भूखा नहीं रहने देने का दावा कर रही है, लेकिन सरकारी राशन के दुकानदार सरकार के प्रयासों को ठेंगा दिखा रहे हैं. भदोही के औराई विधानसभा में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां कोटेदार कार्ड धारकों को राशन नहीं दे रहे हैं.

मामला औराई तहसील के अंतगर्त कैयरमऊ और मेघीपुर गांव का है, जहां कोटेदार पीएसयू मशीन में कार्ड धारक बिना पढें-लिखें व्यक्तियों से अंगूठा लगवाकर अंगूठा मैच न होने की बहानेबाजी कर राशन खुद हजम कर जा रहा है. कुछ कोटेदारोंं ने ग्रामीणों का राशनकार्ड भी जमा कर रखा है.

भदोही समाचार
ग्रामीणों द्वारा डीएम को लिखा गया शिकायत पत्र.
भदोही समाचार
ग्रामीणों द्वारा डीएम को लिखा गया शिकायती पत्र.

ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे सरकारी राशन की दुकान पर जाते हैं तो वहां के कोटेदार उन्हें दो तीन महीने में एक बार राशन देता है. ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार ने हमारा राशनकार्ड भी रखा है. जो पढ़ा-लिखा है उसे तो राशन मिल जाता है, लेकिन जो नहीं जानता, उसका अंगूठा लगवाने के बाद कोटेदार बोलता है कि आपका फिंगर मैच नहीं हो रहा है और राशन हड़प कर जाता है.

ऐसे में ग्रामीणों के सामने लॉकडाउन में अब पेट भरने की समस्या खड़ी हो रही है. औराई उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि राशन की कालाबाजरी पर कोटेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- भदोहीः बुनकरों का आरोप कंपनी ने काम से निकाला, पलायन को मजबूर

भदोही: लॉकडाउन के दौरान सरकार किसी को भूखा नहीं रहने देने का दावा कर रही है, लेकिन सरकारी राशन के दुकानदार सरकार के प्रयासों को ठेंगा दिखा रहे हैं. भदोही के औराई विधानसभा में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां कोटेदार कार्ड धारकों को राशन नहीं दे रहे हैं.

मामला औराई तहसील के अंतगर्त कैयरमऊ और मेघीपुर गांव का है, जहां कोटेदार पीएसयू मशीन में कार्ड धारक बिना पढें-लिखें व्यक्तियों से अंगूठा लगवाकर अंगूठा मैच न होने की बहानेबाजी कर राशन खुद हजम कर जा रहा है. कुछ कोटेदारोंं ने ग्रामीणों का राशनकार्ड भी जमा कर रखा है.

भदोही समाचार
ग्रामीणों द्वारा डीएम को लिखा गया शिकायत पत्र.
भदोही समाचार
ग्रामीणों द्वारा डीएम को लिखा गया शिकायती पत्र.

ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे सरकारी राशन की दुकान पर जाते हैं तो वहां के कोटेदार उन्हें दो तीन महीने में एक बार राशन देता है. ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार ने हमारा राशनकार्ड भी रखा है. जो पढ़ा-लिखा है उसे तो राशन मिल जाता है, लेकिन जो नहीं जानता, उसका अंगूठा लगवाने के बाद कोटेदार बोलता है कि आपका फिंगर मैच नहीं हो रहा है और राशन हड़प कर जाता है.

ऐसे में ग्रामीणों के सामने लॉकडाउन में अब पेट भरने की समस्या खड़ी हो रही है. औराई उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि राशन की कालाबाजरी पर कोटेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- भदोहीः बुनकरों का आरोप कंपनी ने काम से निकाला, पलायन को मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.