ETV Bharat / state

10 लाख के नकली सीमेंट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - नकली सीमेंट का कारोबार

संत रविदास नगर में पुलिस ने नकली सीमेंट का व्यापार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख रुपये तक की नकली सीमेंट बरामद की.

बोरी का नाम बदलकर भरते थे नकली सीमेंट.
बोरी का नाम बदलकर भरते थे नकली सीमेंट.
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 6:47 PM IST

संत रविदास नगर: जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया हैं. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक नकली सीमेंट बरामद किया हैं. मौके से दो आरोपियों को भी गिरप्तार किया गया.

सीओ प्रयांक जैन ने बताया कि कोतवाल सदानन्द सिंह रजपुरा चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे, तभी जौनपुर से प्रयागराज जा रही नकली सीमेंट से भरे ट्रक को पकड़ लिया गया. सीओ के मुताबिक, पुलिस के मांगने पर ट्रक चालक वाहन के कागजात के अलावा जीएसटी का आदेश आदि प्रस्तुत नहीं कर सका. कड़ाई से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि दूसरे व्यक्ति नारायण सिंह सीमेंट फैक्ट्री के मालिक हैं.

पूछताछ में आरोपी नारायण सिंह ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन में रिलाइटेक सीमेंट के नाम से कंपनी है. वर्तमान समय में अल्ट्राटेक सीमेंट की रिमांड बाजार में है, इसलिये अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियां छपवा कर नकली सीमेंट भरकर व्यापार करते हैं. नारायण सिंह न तो कंपनी द्वारा अधिकृत है और न ही उसका कोई लाइसेंस है.

मामले में जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के फजूलहा गांव निवासी चालक दशरथ गौड़, रामपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर सिधवन निवासी नारायण सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा कि बरामद की गई सीमेंट की बाजार में कीमत दस लाख रुपये तक है. पिछले कई महीनों से नकली सीमेंट के कारोबार में यह गैंग काफी सक्रिय था.

संत रविदास नगर: जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया हैं. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक नकली सीमेंट बरामद किया हैं. मौके से दो आरोपियों को भी गिरप्तार किया गया.

सीओ प्रयांक जैन ने बताया कि कोतवाल सदानन्द सिंह रजपुरा चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे, तभी जौनपुर से प्रयागराज जा रही नकली सीमेंट से भरे ट्रक को पकड़ लिया गया. सीओ के मुताबिक, पुलिस के मांगने पर ट्रक चालक वाहन के कागजात के अलावा जीएसटी का आदेश आदि प्रस्तुत नहीं कर सका. कड़ाई से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि दूसरे व्यक्ति नारायण सिंह सीमेंट फैक्ट्री के मालिक हैं.

पूछताछ में आरोपी नारायण सिंह ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन में रिलाइटेक सीमेंट के नाम से कंपनी है. वर्तमान समय में अल्ट्राटेक सीमेंट की रिमांड बाजार में है, इसलिये अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियां छपवा कर नकली सीमेंट भरकर व्यापार करते हैं. नारायण सिंह न तो कंपनी द्वारा अधिकृत है और न ही उसका कोई लाइसेंस है.

मामले में जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के फजूलहा गांव निवासी चालक दशरथ गौड़, रामपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर सिधवन निवासी नारायण सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा कि बरामद की गई सीमेंट की बाजार में कीमत दस लाख रुपये तक है. पिछले कई महीनों से नकली सीमेंट के कारोबार में यह गैंग काफी सक्रिय था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.