ETV Bharat / state

भदोही: पुलिस के हत्थे चढ़े ठग, एटीएम बदलकर करते थे लाखों की चोरी - भदोही समाचार

उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से लाखों रूपये साफ कर दिया करते थे.

पुलिस के गिरफ्त मे आए दो ठग
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:25 PM IST

भदोही: जनपद के क्राइम ब्रांच टीम ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो धोखाधड़ी कर लोगों के एटीएम कार्ड बदल लिया करते थे और खातों से रुपये उड़ा लेते थे. पुलिस के मुताबिक ये शातिर ठग अब तक बैंक खातों से लाखों रूपए साफ कर चुके हैं.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़ें:-पुलिस से बचने के लिए 12 साल से छिपा था कश्मीर में, अब हुआ गिरफ्तार

ठगों ने बैंक खातों से साफ किए लाखों-

  • मामला भदोही क्षेत्र का है, जहां खाता धारक के खाते से ठगों ने 40 हजार साफ कर दिए.
  • खाता धारक को बैंक से पता चला कि यह पैसा एटीएम कार्ड के जरिये निकाला गया है.
  • इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया.
  • पूछताछ में ठगों ने बताया कि वे एटीएम की लाइन में लग जाते थे और ऐसे व्यक्ति को खोजते थे, जिनको रुपया निकाला न आता हो.
  • इसके बहाने से वे उनका रुपया निकाल देते थे जिससे एटीएम कार्ड का पिन नंबर उन्हें मिल जाता था.
  • ठग हाथों की सफाई से एटीएम कार्ड बदलकर उसी बैंक का दूसरा कार्ड दे देते थे और बाद में एटीएम से रुपया निकाल लेते थे.
  • ठगों में एक प्रयागराज जिले के हंडिया का निवासी दीपक सिंह और दूसरा भदोही जिले के सुरियावां का निवासी मनीष सिंह है.
  • ठगों के पास से 30 हजार रुपये और 10 बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.

भदोही: जनपद के क्राइम ब्रांच टीम ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो धोखाधड़ी कर लोगों के एटीएम कार्ड बदल लिया करते थे और खातों से रुपये उड़ा लेते थे. पुलिस के मुताबिक ये शातिर ठग अब तक बैंक खातों से लाखों रूपए साफ कर चुके हैं.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़ें:-पुलिस से बचने के लिए 12 साल से छिपा था कश्मीर में, अब हुआ गिरफ्तार

ठगों ने बैंक खातों से साफ किए लाखों-

  • मामला भदोही क्षेत्र का है, जहां खाता धारक के खाते से ठगों ने 40 हजार साफ कर दिए.
  • खाता धारक को बैंक से पता चला कि यह पैसा एटीएम कार्ड के जरिये निकाला गया है.
  • इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया.
  • पूछताछ में ठगों ने बताया कि वे एटीएम की लाइन में लग जाते थे और ऐसे व्यक्ति को खोजते थे, जिनको रुपया निकाला न आता हो.
  • इसके बहाने से वे उनका रुपया निकाल देते थे जिससे एटीएम कार्ड का पिन नंबर उन्हें मिल जाता था.
  • ठग हाथों की सफाई से एटीएम कार्ड बदलकर उसी बैंक का दूसरा कार्ड दे देते थे और बाद में एटीएम से रुपया निकाल लेते थे.
  • ठगों में एक प्रयागराज जिले के हंडिया का निवासी दीपक सिंह और दूसरा भदोही जिले के सुरियावां का निवासी मनीष सिंह है.
  • ठगों के पास से 30 हजार रुपये और 10 बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.
Intro:अगर आप बैंको के एटीएम पर किसी अनजान शख्स की मदद लेकर रूपये निकालते है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है हो सकता है आपकी मदद करने वाला शख्स आपके बैंक में जमा रुपयों को खाली कर सकता है l भदोही क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही दो शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है जो एटीएम में मदद के बहाने लोगो का कार्ड बदलकर लोगो की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ़ करते थे l

Body: बैंको के एटीएम से अगर आपको रूपये निकालने नहीं आते है और आप वहां किसी ऐसे व्यक्ति की मदद लेते है जिसे आप नहीं जानते है तो आप सावधान हो जाए क्योकि आपकी मदद के बाद आपका बैंक एकाउंट खाली हो सकता है l भदोही में बीते कुछ दिनों पहले ऐसे ही एक मामला सामने आया था जब मदद करने के बाद उस व्यक्ति के बैंक खाते से 40 हजार रुपया निकल गया था Conclusion:जब खाता धारक ने बैंक में जाकर पता किया तो जानकारी मिली की जो रुपया निकाला गया है वह उसी के बैंक एटीएम कार्ड के जरिये निकला है उसके बाद पुलिस से शिकायत हुई जिसमे आज पुलिस ने दो शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है पकडे गए ठगो ने पुलिस को पूछताछ में बताया की वह बैंको के एटीएम की लाइन में लग जाते थे और ऐसे व्यक्ति को खोजते थे जिसको रुपया निकाला न आता हो उसकी मदद के बहाने उसका रुपया निकाल देते थे इससे एटीएम कार्ड का पिन नंबर भी मिल जाता था उसके बाद हाथ की सफाई से एटीएम कार्ड बदलकर उसी बैंक का दूसरा कार्ड दे देते थे और बाद में एटीएम से रुपया निकाल लेते थे l पकडे गए ठगो में प्रयागराज जिले के हंडिया का निवासी दीपक सिंह और भदोही जिले के सुरियावां का निवासी मनीष सिंह है दोनों के पास से 30 हजार रुपया और 10 बैंको के एटीएम कार्ड बरामद हुए है वही पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी भी मिली है की इन दोनों ने भदोही के आलावा आसपास के कई जिलों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया है l
बाइट - राम बदन सिंह पुलिस अधीक्षक भदोही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.