ETV Bharat / state

भदोही में हरिहरनाथ के ज्ञानसरोवर तालाब में डूबे दो बच्चे

भदोही के हरिहर नाथ मंदिर प्रांगण में स्थित ज्ञान सरोवर तालाब में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
तालाब मे डूबे दो बच्चे
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 10:03 PM IST

भदोही: जिले ज्ञानपुर के सुप्रसिद्ध हरिहर नाथ मंदिर प्रांगण में स्थित ज्ञान सरोवर तालाब में बुधवार को दो बच्चे डूब गए. मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने दोनों बच्चों के शव खोज के बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फत्तूपुर निवासी साहिल अंसारी (19) तालाब की सीढ़ियों पर बैग रख कर नहाने के लिए उतरा था. जब वह डूबने लगा तो उसने बचाने के लिए तालाब में नहा रहे विष्णु वाल्मीकि (9) को पकड़ लिया. इस तरह दोनों डूब गए. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी व तहसीलदार ने गोताखोरों को बुलाकर आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकलवाया. दोनों बच्चों को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शी सभासद रंजीत गुप्ता ने बताया कि वह रोज की तरह हरिहर नाथ मंदिर पर पूजा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कई बच्चे तालाब में नहा रहे थे. अचानक एक बच्चा पानी में डूबने लगा तो उसने एक छोटे बच्चे को बचाव के लिए पकड़ने का प्रयास किया. एकाएक दोनों डूबने लगे. आनन-फानन में प्रशासन को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी राजेश भारती, तहसीलदार विजय यादव, कोतवाल ज्ञानपुर रामदरश राम, कानूनगो इरशाद अहमद ने तत्काल सूचना पाकर गोताखोरों को बुलाया.

यह भी पढ़ें-गंगा दशहरा बना काल, नहाने गए 12 लोगों की डूबकर मौत, कई लापता


ज्ञानपुर तहसीलदार विजय यादव ने कहा कि बच्चों की मौत हो चुकी है. परिजनों को तत्काल सहायता राशि के लिए प्रक्रिया की जा रही है. गौरतलब है कि गर्मी अधिक होने के कारण तालाबों में बच्चे अक्सर नहाने के लिए जा रहे हैं. इससे पहले भी गंगा में डूबने से कई बच्चों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अभिभावकों को सजग रहने की जरूरत है. ताकि ऐसे हादसे को टाला जा सके. अक्सर देखा गया है कि गहरे पानी में उतरने के कारण इस तरह की घटनाएं होती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

भदोही: जिले ज्ञानपुर के सुप्रसिद्ध हरिहर नाथ मंदिर प्रांगण में स्थित ज्ञान सरोवर तालाब में बुधवार को दो बच्चे डूब गए. मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने दोनों बच्चों के शव खोज के बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फत्तूपुर निवासी साहिल अंसारी (19) तालाब की सीढ़ियों पर बैग रख कर नहाने के लिए उतरा था. जब वह डूबने लगा तो उसने बचाने के लिए तालाब में नहा रहे विष्णु वाल्मीकि (9) को पकड़ लिया. इस तरह दोनों डूब गए. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी व तहसीलदार ने गोताखोरों को बुलाकर आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकलवाया. दोनों बच्चों को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शी सभासद रंजीत गुप्ता ने बताया कि वह रोज की तरह हरिहर नाथ मंदिर पर पूजा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कई बच्चे तालाब में नहा रहे थे. अचानक एक बच्चा पानी में डूबने लगा तो उसने एक छोटे बच्चे को बचाव के लिए पकड़ने का प्रयास किया. एकाएक दोनों डूबने लगे. आनन-फानन में प्रशासन को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी राजेश भारती, तहसीलदार विजय यादव, कोतवाल ज्ञानपुर रामदरश राम, कानूनगो इरशाद अहमद ने तत्काल सूचना पाकर गोताखोरों को बुलाया.

यह भी पढ़ें-गंगा दशहरा बना काल, नहाने गए 12 लोगों की डूबकर मौत, कई लापता


ज्ञानपुर तहसीलदार विजय यादव ने कहा कि बच्चों की मौत हो चुकी है. परिजनों को तत्काल सहायता राशि के लिए प्रक्रिया की जा रही है. गौरतलब है कि गर्मी अधिक होने के कारण तालाबों में बच्चे अक्सर नहाने के लिए जा रहे हैं. इससे पहले भी गंगा में डूबने से कई बच्चों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अभिभावकों को सजग रहने की जरूरत है. ताकि ऐसे हादसे को टाला जा सके. अक्सर देखा गया है कि गहरे पानी में उतरने के कारण इस तरह की घटनाएं होती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.