भदोही: कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है. सोमवार को बाहर से आए 275 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. साथ ही उन लोगों को होम क्वॉरंटाइन पर भेज दिया गया.
सीमाओं पर रखी जा रही नजर
जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और एसपी राम बदन सिंह भ्रमण कर अधिकारियों को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. जनपद की सीमा औराई, बाबूसराय, मिर्जापुर बॉर्डर से जिले में आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
275 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
अन्य प्रांतों से आने वाले लोगों की सूची तैयार कराकर मेडिकल टीम को वहां भेजा जा रहा है. उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मेडिकल की टीम उनका चेकअप कर उन्हें होम क्वॉरंटाइन रहने के निर्देश दे रही है. सोमवार को 275 लोगों का बालिका इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
1,427 लोगों को होम क्वॉरंटाइन के निर्देश
पिछले 14 दिनों में 1,427 लोगों को होम क्वॉरंटाइन रहने के निर्देश सीएमओ ने दिए हैं. निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात जिला प्रशासन ने कही है.
सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पुलिस की मदद से बाहर से आने वालों को आसानी से चिन्हित कर पा रहे हैं. उनका चेकअप और थर्मल स्क्रीन कर उनको 2 सप्ताह तक आइसोलेट रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें.