भदोही: प्राथमिक विद्यालय डीह बड़ागांव औराई भदोही में कार्यरत एक शिक्षिका ने रोहनिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की मानें तो आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही शिक्षिका के पास से कोई सुसाइड नोट ही बरामद हुआ है. शिक्षिका का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
आत्महत्या के कारणों का नहीं हो सका खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार, रोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर निवासी 31 वर्षीय संगीता मौर्या बुधवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई. सुबह काफी देर तक नहीं उठी तो परिवार वालों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो परिवार के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो वह पंखे में दुपट्टे के फंदे पर लटकती हुई दिखी. तुरंत ही परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिवार के लोगों ने पुलिस को फोनकर इसकी सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने शिक्षिका के कमरे की तलाशी ली, लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
मिर्जापुर की रहने वाली थी शिक्षिका
शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय डीह बड़ागांव औराई भदोही में पढ़ाती थी. उसकी शादी अभी नहीं हुई थी. शिक्षिका के दो बहनें व एक भाई है. शिक्षिका मूल रूप से मिर्जापुर जिले के चुनार की रहने वाली थी.
मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षिका पिछले 10 साल से रोहनिया गोविंदपुर में ही रह रही थी. शिक्षिका के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. भाई दीपक मौर्य ने बताया कि घर में कोई विवाद भी नहीं हुआ है और न ही स्कूल में कोई मामला सुनने को मिला है.