भदोही: ज्ञानपुर में स्थित नवोदय विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र अपने स्कूल परिसर में ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने खाना न खाने की बात कही. साथ ही आरोप लगाया कि सीनियर द्वारा उनके साथ आए दिन मारपीट की जाती है. हमारे प्रिंसिपल हमें आए दिन भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं. वह स्कूल से टर्मिनेट किए जाने की भी धमकी देते हैं.
- मामला तीन अगस्त को एक अध्यापक की बाइक जलाने का है.
- कैंपस में अध्यापक की रखी बाइक को छात्रों ने जला दिया.
- अभी यह पता नहीं चल पाया कि बाइक किसने जलाया.
- बाइक जलाने के मामले को लेकर दसवीं और बारहवीं के बच्चों के बीच झड़प हो गई.
- कक्षा बारहवीं के बच्चों ने कक्षा दसवीं के बच्चों को रात में बुलाकर उनकी जमकर पिटाई की.
- कक्षा 12वीं के बच्चों ने कक्षा 10वीं के बच्चों से यह बात कबूल करवाई कि बाइक उन्होंने ही जलाई है.
- जब सुबह हुआ तो बच्चे इसकी शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंचे
यह भी पढ़ें: भदोही: पीएसी के जवान प्लास्टिक के परदे लगाकर शौच करने को मजबूर
बच्चों का कहना है कि जब हम शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंचे तो वह हमें कायदे में रहने की बात कहने लगे और भद्दी-भद्दी गालियां देकर वहां से उनको भगा दिया. कक्षा दसवीं के आक्रोशित बच्चे स्कूल के ही कैंपस में धरने पर बैठ गए और प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बच्चों ने प्रिंसिपल को तानाशाह बताते हुए कहा कि वह कभी भी हमसे अच्छे तरीके से बात नहीं करते हैं और न ही उनका व्यवहार हमारे प्रति अच्छा होता है.
यह भी पढ़ें: भदोही: अनुच्छेद 370 हटने से खुश दिख रहे कालीन व्यापारी, 200% तक बढ़ सकता है व्यापार