भदोही: जिले के औराई थाना क्षेत्र स्थित भवानीपुर गांव के युवा समाज सेवी ने भूखे बंदरों को फल खिलाया. लगभग ये बंदर 13 दिनों से भूखे थे. समाज सेवी के इस कार्य की चारों तरफ चर्चा हो रही है.
युवा समाज सेवी ऋषि शुक्ला औराई विधानसभा के भवानीपुर, गांव के निवासी हैं. औराई चौराहे पर करीब सैकड़ों की तादात में बंदर यूनियन बैंक के आस-पास रहतें हैं. लॉकडाउन की वजह सभी दुकानें बंद हैं. इसकी वजह से इन बंदरों को खाने के लाले पड़ गए हैं. ऋषि शुक्ला ने इन भूखे बंदरों को फल खिलाया.
औराई चौराहे पर सैकड़ों की तादात में बंदर रहते हैं. लॉकडाउन की वजह से ये भूखे थे. भूखे बंदरों को फल खिलाया. मेरा ये भी मानना है कि जिले में एक भी गरीब भूखा न सोये.
-ऋषि शुक्ला, युवा समाज सेवी