भदोही: जिले में बुधवार की शाम गोपीगंज चौराहे पर फर्जी पुलिस आईडी दिखाकर चेकिंग के नाम पर सर्राफा व्यापारी से 20 लाख का सोना लूट लिया गया. व्यापारी के शोर मचाने पर मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाश की बाइक भी कब्जे में ले ली गई है.
एक बदमाश गिरफ्तार
मामला भदोही जिले के गोपीगंज चौराहे का है. अमवां ग्राम निवासी बृजलाल सेठ की गोपीगंज नगर के सदर मोहाल स्थित मार्केट में सर्राफा की दुकान है. बुधवार की शाम को दुकान बंद करके जेवर झोले में लेकर बृजलाल अपने घर जा रहे थे. चौराहे पर दो बाइक पर सवार तीन लोगों ने बृजलाल को पुलिस आईडी दिखाकर रोक लिया और चेकिंग करने लगे. वाहन के बाद झोले में चेक किया और जेवर को लेकर दो बदमाश फरार हो गए. तभी बृजलाल ने शोर मचाया और तीसरा बदमाश भागने के दौरान नागरिकों के हत्थे चढ़ गया.
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
सूचना मिलने पर चौकी, कोतवाली पुलिस के साथ सीओ कालू सिंह भी मौके पर पहुंच गए. दिन दहाड़े चकमा देकर हुई लूट की जानकारी पर गोपीगंज के कई सर्राफा व्यापारी मौके पर पहुंच गए. पीड़ित व्यापारी के मुताबिक लूटे गए जेवरों की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. सीओ के नेतृत्व में पुलिस पकड़े गए एक बदमाश से पूछताछ कर रही है. वहीं व्यापारियों ने इस मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.