भदोही: औराई विधानसभा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन वितरण से पहले ही सर्वर फेल हो गया. इस कारण 60 फीसदी से अधिक कार्डधारक इंतजार करने के बाद लौट गए. पूर्ति विभाग 'एक राज्य सरकार-एक राशनकार्ड' के लिए एप फिडिंग को लेकर सुस्त रहा.
दरअसल, पूर्ति विभाग को अंत्योदय, मनरेगा, दिहाड़ी मजदूर और श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को नि:शुल्क राशन वितरण करने का आदेश दिया गया था. वहीं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को सशुल्क राशन का वितरण 12 मई तक कराने की तैयारी की गई थी लेकिन पहले ही दिन सर्वर के जवाब देने से व्यवस्था बेपटरी हो गई. कोटेदार भी तकनीकी कर्मचारियों को फोन लगाकर स्थिति से अवगत करा रहे हैं.
नोडल अधिकारी ने कहा कि सर्वर सही होते ही सभी कार्ड धारकों को सूचित कर दिया जाएगा. शासन के निर्देश पर पिछले माह राशन वितरण किया गया था, उसी तरह इस माह भी राशन वितरण किया जाएगा.