भदोही: रामायण सीरियल का टीवी पर प्रसारण करने का सरकार ने निर्णय लिया और आज से रामायण का सीरियल टीवी पर पुनः शुरू भी हो गया है. भदोही जनपद के रहने वाले राजशेखर, जो रामायण सीरियल में जामवंत का किरदार निभाए थे, उन्होंने कहा कि रामायण के शुरू होने से लोग अपने घरों में रहेंगे और धर्म का अनुकरण करेंगे.
रामायण के जामवंत ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने घरों में रहें. क्योंकि जब हम घरों में रहेंगे, तभी हमारा देश सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में रामायण का टेलीकास्ट होना बहुत अच्छा है. राजशेखर भदोही जनपद के सुरियावा क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहने वाले हैं.
राजशेखर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रामायण के टेलीकास्ट से दिल में नया जोश उमंग पैदा हुई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर उठाए जा रहे कदमों के विषय में कहा कि प्रधानमंत्री बहुत बुद्धिमानी से देश को कोरोना वायरस से बचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: चाचा-भतीजी की जोड़ी पेश कर रही मिसाल, गांव को कोरोना से बचाने का उठाया बीड़ा