ETV Bharat / state

आबादी में अजगर निकलने से मचा हड़कंप, बुलाने पर भी नहीं पहुंचा वन विभाग

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 10:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही में शनिवार को आबादी के इलाके में एक विशालकाय अजगर निकल आया. इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों का कहना है वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई नहीं आया.

etv bharat
आबादी इलाके में निकला अजगर

भदोही: जिले से कोइरौना इलाके में आबादी के पास एक विशालकाय अजगर निकलने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. खेत में निकले अजगर को किसी तरह ग्रामीणों ने दूसरे स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया. लोग अपने अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. किसान भी अपने खेत में बड़ी सावधानी से जा रहे हैं.

आबादी में अजगर निकलने से मचा हड़कंप
  • मामला कोइरौना थाना के पास के नारेपार गांव का है.
  • गांव में एक विशालकाय अलगर निकल आया.
  • ग्रामीणों को जानकारी मिली तो खेतों में काम छोड़कर ग्रामीण अजगर को देखने पहुंच गए.
  • जहां अजगर मिला उसके पास आबादी के साथ ही पास में स्कूल भी है, जिससे लोगों को डर बना हुआ है.

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के आसपास के इलाके में कई बार अजगर देखे गए हैं. इसकी सूचना वन विभाग को भी दी जाती है, लेकिन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठाता. ऐसे में ग्रामीण डर के साये में हैं, क्योकि खेतों में किसान काम करते हैं और छोटे -छोटे बच्चों का भी इन जगहों पर आना होता है. ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
-मिश्री लाल, ग्राम प्रधान

भदोही: जिले से कोइरौना इलाके में आबादी के पास एक विशालकाय अजगर निकलने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. खेत में निकले अजगर को किसी तरह ग्रामीणों ने दूसरे स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया. लोग अपने अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. किसान भी अपने खेत में बड़ी सावधानी से जा रहे हैं.

आबादी में अजगर निकलने से मचा हड़कंप
  • मामला कोइरौना थाना के पास के नारेपार गांव का है.
  • गांव में एक विशालकाय अलगर निकल आया.
  • ग्रामीणों को जानकारी मिली तो खेतों में काम छोड़कर ग्रामीण अजगर को देखने पहुंच गए.
  • जहां अजगर मिला उसके पास आबादी के साथ ही पास में स्कूल भी है, जिससे लोगों को डर बना हुआ है.

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के आसपास के इलाके में कई बार अजगर देखे गए हैं. इसकी सूचना वन विभाग को भी दी जाती है, लेकिन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठाता. ऐसे में ग्रामीण डर के साये में हैं, क्योकि खेतों में किसान काम करते हैं और छोटे -छोटे बच्चों का भी इन जगहों पर आना होता है. ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
-मिश्री लाल, ग्राम प्रधान

Intro: खबर भदोही जिले से जहाँ कोइरौना इलाके में आबादी के पास एक विशालकाय अजगर निकलने से वहां लोगो में दहशत व्याप्त है खेत में निकले अजगर को किसी तरह ग्रामीणों ने दूसरे स्थान पर ले जाकर छोड़ा है l अजगर ओके बार-बार निकलने की वजह से पूरे ब्लॉक में दहशत का माहौल है लोग अपने घर से बाहर अपने बच्चों को नहीं निकलने दे रहे हैं किसान भी अपने खेत में बड़ी सावधानी से जा रहे हैं

Body:अजगर देखे जाने का यह मामला कोइरौना थाना के पास के नारेपार गांव का है जहाँ यह अजगर निकला था जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो खेतो में काम छोड़कर ग्रामीण अजगर को देखने पहुँच गए अजगर की वजह से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है दरसल जहाँ अजगर मिला उसके पास आबादी के साथ ही पास में स्कूल भी है जिससे लोगो को डर बना हुआ है l Conclusion:ग्रामीणों ने किसी तरह अजगर को पकड़कर दूसरे स्थान पर छोड़ा है l ग्रामीणों का कहना है की उनके गांव के आसपास के इलाके में कई बार अजगर देखे गए है इसकी सूचना वन विभाग को भी दी जाती है लेकिन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठाता ऐसे में ग्रामीण डर के साये में है क्योकि खेतो में किसान काम करते है और छोटे छोटे बच्चो का भी इन जगहों पर आना होता है l ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बार-बार यहां इस पूरे ब्लॉक में अजगर निकलते रहते हैं लेकिन अभी तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि समय से वन विभाग की टीम आकर उनको पकड़ कर ले जाए डीह ब्लॉक के क्षेत्र में सर्दियों के दिन में अजगर ओं का निकालना काफी बढ़ जाता है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
बाइट - मिश्री लाल - ग्राम प्रधान - नारेपार ग्राम सभा

दीपू पांडे भदोही 90053 44633
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.