लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने की वजह से एक बार फिर से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती समेत 8 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जमकर बारिश हुई, जिसके चलते जगह-जगह सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया. बस्ती के अलावा सुल्तानपुर जिले में 48 घंटे में जबरदस्त बारिश हुई. जिससे सुल्तानपुर जिले में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई.
इसके अलावा कानपुर देहात, हरदोई, कानपुर नगर, गोरखपुर, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, लखनऊ आदि जिलों में जोरदार बारिश हुई. वैसे तो मानसून वापसी की तारीख निकल चुकी है. लेकिन, इस बार मानसून सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रदेश को जमकर भिगो रहा है.
वीकएंड पर होगी जोरदार बारिश, चलेंगी तेज हवाएं: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में जोरदार बारिश होने के साथ ही पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के सभी आइसोलेटेड स्थान पर भारी से अधिक भारी बारिश होने के साथ ही लगभग 69 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
यूपी के 69 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट: मौसम विभाग ने यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर,महोबा, झांसी, ललितपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, जालौन, हमीरपुर, झांसी में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 1.8 के सापेक्ष 18.02 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 909 प्रतिशत अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 2.5 के सापेक्ष 29.2 मिली मीटर रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1069% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 0.8 के सापेक्ष 2.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 193 प्रतिशत अधिक है.
यूपी में एक जून से 27 सितंबर तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 739 के हिसाब से 701 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 5% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 790 के सापेक्ष 681 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 14% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 668 के सापेक्ष 731 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 9% अधिक है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश: अंबेडकर नगर में 86, अमेठी में 21, अयोध्या में 80, आजमगढ़ में 132, बहराइच में 16, बलिया में 23, बलरामपुर में 13, बाराबंकी में 30, बस्ती में 64, चंदौली में 14, देवरिया में 36, गाजीपुर में 54, गोंडा में 42, गोरखपुर में 49, जौनपुर में 26, कन्नौज में 13, कुशीनगर में 20, महाराजगंज में 39, मऊ में 35, प्रतापगढ़ में 53, संत कबीर नगर में 57, सिद्धार्थ नगर में 34, सोनभद्र में 10, सुल्तानपुर में 187, वाराणसी में 31, बिजनौर में 24 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही बादलों ने डेरा जमा लिया. सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हुई. थोड़ी देर के लिए आसमान साफ हुए. उसके बाद फिर से बादलों ने डेरा जमा लिया. लगभग 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहीं. शाम 4:00 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रहीं.
लखनऊ में गिरा तापमान, ठंड की आहट: दिनभर बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने, हवा चलने के कारण अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. गुरुवार को जहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.
न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. मौसम में आर्द्रता अधिकतम 97 व न्यूनतम 86% रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा पूर्वी इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके बाद रविवार से मौसम में फिर से बदलाव होगा. धीरे-धीरे आसमान साफ होंगे और बारिश में कमी होगी.