भदोही: लॉकडाउन के दौरान बैंकों में सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सहायता राशि के रूप में जनधन खातों में 500 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. इसके बाद से बैंकों में सैकड़ों की भीड़ जुट रही है. लोग घंटों लाइन में लगकर पैसे निकाल रहे हैं. इससे लॉकडाउन फॉलो कराना बैंककर्मी और पुलिस के लिए टेढ़ी खीर हो जा रहा है. पुलिस और बैंककर्मियों के लाख मना करने के बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंस फॉलो नहीं कर रहे हैं.
पोस्टमैन अब घर पहुंचएगा आपकी नकदी
बैंकों में भीड़ न लगे और सामाजिक दूरी बनी रहे इसलिए ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी और पोस्टमैन अब घर पहुंचकर आपको नकदी उपलब्ध कराएंगे. बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. उपभोक्ता फोन करके कैश को घर मंगा सकते हैं. इस कार्य में भदोही जिले में 100 से अधिक पोस्टमैन जबकि 50 ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है. डीएम ने 60 से अधिक पोस्ट ऑफिसों में यह निर्देश दिया है कि इन मामलों में कोई भी कोताही न करें. इसके लिए सबको कैश उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भदोही के एलडीएम उमेश यादव को दी गई है.
लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अब उनका कैश उनके घर तक पहुंचेगा. लोगों से यह अपील है कि बैंकों में कम से कम संख्या में आएं. जो दूर-दराज के लोग हैं वह तो बिल्कुल ही बैंकों में न आएं. अगर उनको कैश की किल्लत है तो नंबरों पर फोन करके जानकारी दे सकते हैं. कर्मचारी उनके घर पहुंच कर उनको कैसे देंगे.
उमेश यादव, एलडीएम