भदोही: जिले में जंगीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने जा रहे किसानों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सामने रोक दिया है. बड़ी संख्या में किसान कृषि कानून और लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर ट्रेन रोकने पहुंचे हुए थे. किसानों के आंदोलन की वजह से रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
जिले की जंगीगंज रेलवे स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन व भारतीय किसान यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको कार्यक्रम के मद्देनजर बड़ी संख्या में किसान जंगीगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हुए थे. रेलवे स्टेशन के गेट पर भारी पुलिस बल इसके मद्देनजर तैनात रहा. स्टेशन के अंदर जा रहे किसानों को पुलिस ने रोक दिया. किसानों ने प्रदर्शन कर कृषि कानून को वापस लेने और लखीमपुर खीरी प्रकरण में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस बाबत किसानों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पुलिस को सौंपा है.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ किसानों का आज 'रेल रोको' आंदोलन
बता दें कि आज देशभर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल-पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोकी जाएंगी. हालांकि किसान संगठनों ने आज के रेल रोको आंदोलन के लिए पहले से ऐलान कर रखा है, लेकिन रविवार को किसान यूनिय ने कहा कि सभी किसान भाई स्टेशनों के पास जाकर ट्रेनें रोकेंगे. केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने एक बयान में कहा, जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा.
बयान में कहा गया, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने कल राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके.