ETV Bharat / state

भदोही : सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 5 गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 9:41 PM IST

भदोही जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र में बीते सितंबर महीने में हुए सर्राफा व्यापारी से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से लूट के जेवर सहित दो कारतूस व घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

भदोही सर्राफा व्यापारी लूट मामले का खुलासा
भदोही सर्राफा व्यापारी लूट मामले का खुलासा

भदोही : जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र में बीते सितंबर महीने में एक सर्राफा व्यापारी के साथ हुए लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 4 किलो चांदी एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है. साथ ही घटने में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है.

बीते महीने लूट को दिया था अंजाम

दरअसल, सितंबर महीने में बरौत निवासी सर्राफा व्यापारी अमरीश कुमार मौर्य प्रयागराज से खमरिया जा रहे थे. तभी चेतगंज बॉर्डर पर तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनकी कार रोककर उनके साथ मारपीट की और 4 किलो चांदी व कई अन्य जेवरात लूट लिए. इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच और भदोही पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर 1 महीने के बाद लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सर्राफा व्यापारी के यहां लूट का माल बेचने आए व्यक्तियों की सूचना मिली थी. तभी पुलिस ने वहां पहुंच कर सर्राफा व्यापारी सहित पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके साथ लूट के माल भी बरामद कर लिए.

पुलिस ने पांचों अभियुक्त नितिन कुमार पांडे, विनोद, पवन कुमार यादव, सत्य प्रकाश यादव, सुनील कुमार सेठ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इन पांचों अपराधियों के ऊपर अन्य जिलों में भी लूट के मुकदमे दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुके हैं. विनोद यादव को छोड़कर सभी जौनपुर के रहने वाले हैं. विनोद यादव ने ही लूट का प्लान बताया था और सारी जानकारी दी थी.

मोबाइल सीडीआर और कॉल रिकॉर्डिंग से हमें इसकी जानकारी मिली. हालांकि यह जिला छोड़कर भाग गए थे. इस वजह से गिरफ्तारी में इतनी देर हुई.
- राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक

भदोही : जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र में बीते सितंबर महीने में एक सर्राफा व्यापारी के साथ हुए लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 4 किलो चांदी एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है. साथ ही घटने में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है.

बीते महीने लूट को दिया था अंजाम

दरअसल, सितंबर महीने में बरौत निवासी सर्राफा व्यापारी अमरीश कुमार मौर्य प्रयागराज से खमरिया जा रहे थे. तभी चेतगंज बॉर्डर पर तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनकी कार रोककर उनके साथ मारपीट की और 4 किलो चांदी व कई अन्य जेवरात लूट लिए. इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच और भदोही पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर 1 महीने के बाद लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सर्राफा व्यापारी के यहां लूट का माल बेचने आए व्यक्तियों की सूचना मिली थी. तभी पुलिस ने वहां पहुंच कर सर्राफा व्यापारी सहित पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके साथ लूट के माल भी बरामद कर लिए.

पुलिस ने पांचों अभियुक्त नितिन कुमार पांडे, विनोद, पवन कुमार यादव, सत्य प्रकाश यादव, सुनील कुमार सेठ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इन पांचों अपराधियों के ऊपर अन्य जिलों में भी लूट के मुकदमे दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुके हैं. विनोद यादव को छोड़कर सभी जौनपुर के रहने वाले हैं. विनोद यादव ने ही लूट का प्लान बताया था और सारी जानकारी दी थी.

मोबाइल सीडीआर और कॉल रिकॉर्डिंग से हमें इसकी जानकारी मिली. हालांकि यह जिला छोड़कर भाग गए थे. इस वजह से गिरफ्तारी में इतनी देर हुई.
- राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.