ETV Bharat / state

भदोही पुलिस ने बरामद किया सब्जी मसालों से भरा ट्रक, हुई थी लूट - सब्जी मसाले से भरे ट्रक की लूट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के लूट किए गए सब्जी मसाले की 1400 पेटियां बरामद की हैं. पुलिस की तस्दीक में ये बात सामने आई है कि रविवार को बदमाशों ने ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की थी.

20 लाख रुपये लूट के मसाले बरामद.
20 लाख रुपये लूट के मसाले बरामद.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 6:03 PM IST

भदोही: जिले में पुलिस ने लूटी गई सब्जी मसाले की 1400 पेटियां बरामद की हैं, जो कि एक नामी कंपनी की बताई जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक रविवार रात ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर 20 लाख कीमत के सब्जी मसालों की लूट की गई थी. बदमाशों ने लूट के माल को गोपीगंज स्थित एक मकान में छिपाकर रखा था.

20 लाख रुपये लूट के मसाले बरामद.


दरअसल जिले में 20 लाख रुपये कीमत का सब्जी मसाला उतरना था. ट्रक चालक मसालों से भरा ट्रक लेकर कानपुर से वाराणसी के लिए जा रहा था. तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने चालक से यह कहकर दोस्ती कर ली कि उन्हें भी ट्रक चलाना आता है. कुछ दूर जाने के बाद चालक ने उन्हें ट्रक चलाने को दे दिया और सो गया. चालक जब सोकर उठा, तो ट्रक हाइवे पर चल रहा था.

चालक ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसके सिर पर लोहे की राड से हमला कर उसे घायल कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया.

भदोही जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र में ट्रक चालक कूद गया और कोतवाली में जाकर पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक मकान से लूट के मसाले को बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है. सीओ लेखराज सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भदोही: जिले में पुलिस ने लूटी गई सब्जी मसाले की 1400 पेटियां बरामद की हैं, जो कि एक नामी कंपनी की बताई जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक रविवार रात ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर 20 लाख कीमत के सब्जी मसालों की लूट की गई थी. बदमाशों ने लूट के माल को गोपीगंज स्थित एक मकान में छिपाकर रखा था.

20 लाख रुपये लूट के मसाले बरामद.


दरअसल जिले में 20 लाख रुपये कीमत का सब्जी मसाला उतरना था. ट्रक चालक मसालों से भरा ट्रक लेकर कानपुर से वाराणसी के लिए जा रहा था. तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने चालक से यह कहकर दोस्ती कर ली कि उन्हें भी ट्रक चलाना आता है. कुछ दूर जाने के बाद चालक ने उन्हें ट्रक चलाने को दे दिया और सो गया. चालक जब सोकर उठा, तो ट्रक हाइवे पर चल रहा था.

चालक ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसके सिर पर लोहे की राड से हमला कर उसे घायल कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया.

भदोही जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र में ट्रक चालक कूद गया और कोतवाली में जाकर पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक मकान से लूट के मसाले को बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है. सीओ लेखराज सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.