ETV Bharat / state

फर्जी अभिलेखों के सहारे हथियाई जा रही नौकरी, दो शिक्षकों के खिलाफ FIR

बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत तैनात समस्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख से लेकर तैनाती तक का समस्त विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. इसमें जिले के छह शिक्षकों का फर्जीवाड़ा सामने आया है.

दो शिक्षकों के खिलाफ FIR
दो शिक्षकों के खिलाफ FIR
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 7:49 PM IST

संत रविदास नगर: परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों के समस्त विवरण मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करने में जिले के छह शिक्षकों का फर्जीवाड़ा सामने आया है. फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी हथियाने को लेकर इसमें से दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. अभिलेखों को संदिग्ध मानते हुए नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. हालांकि, अभी वह कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. इससे उनके भी सिर पर कार्रवाई की तलवार लटकती दिख रही है.

अन्य कई शिक्षकों को नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब

बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत तैनात समस्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख से लेकर तैनाती आदि तक का समस्त विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. अपलोड डाटा की जांच में छह शिक्षक संदिग्ध मिलने पर वेतन रोककर जांच की गई. अभिलेख के फर्जी मिलने पर डीघ ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया के शिक्षक अरुण कुमार, प्राथमिक विद्यालय गढ़ कलिंजर के अखिलेशचंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इनसे मांगा गया जवाब

साथ ही डीघ ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरासपुर के शिक्षक आशुतोष त्रिपाठी, अभोली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मऊरामशाला की श्याम दुलारी, ज्ञानपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कंसापुर प्रथम की शिक्षक प्रेमलता त्रिपाठी और भदोही ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बभनौटी के शिक्षक उमाशंकर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

जल्द होगी कार्रवाई

इस मामले में अभी किसी ने जवाब नहीं दिया है. बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि दो शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा चुकी है. चार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. मामले की जांच चल रही है. उनके अन्य जिलों में तैनाती के दौरान के भी अभिलेख मंगवाए गए हैं. जल्द ही जांच पूरी कर कार्रवाई तय की जाएगी.

संत रविदास नगर: परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों के समस्त विवरण मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करने में जिले के छह शिक्षकों का फर्जीवाड़ा सामने आया है. फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी हथियाने को लेकर इसमें से दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. अभिलेखों को संदिग्ध मानते हुए नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. हालांकि, अभी वह कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. इससे उनके भी सिर पर कार्रवाई की तलवार लटकती दिख रही है.

अन्य कई शिक्षकों को नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब

बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत तैनात समस्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख से लेकर तैनाती आदि तक का समस्त विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. अपलोड डाटा की जांच में छह शिक्षक संदिग्ध मिलने पर वेतन रोककर जांच की गई. अभिलेख के फर्जी मिलने पर डीघ ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया के शिक्षक अरुण कुमार, प्राथमिक विद्यालय गढ़ कलिंजर के अखिलेशचंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इनसे मांगा गया जवाब

साथ ही डीघ ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरासपुर के शिक्षक आशुतोष त्रिपाठी, अभोली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मऊरामशाला की श्याम दुलारी, ज्ञानपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कंसापुर प्रथम की शिक्षक प्रेमलता त्रिपाठी और भदोही ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बभनौटी के शिक्षक उमाशंकर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

जल्द होगी कार्रवाई

इस मामले में अभी किसी ने जवाब नहीं दिया है. बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि दो शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा चुकी है. चार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. मामले की जांच चल रही है. उनके अन्य जिलों में तैनाती के दौरान के भी अभिलेख मंगवाए गए हैं. जल्द ही जांच पूरी कर कार्रवाई तय की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.