भदोही: देश भर में लॉकडाउन के बावजूद भी कुछ लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन पुलिस के लिए परेशानियों का सबब बन गई है. पुलिस के जाते ही युवा बाइक लेकर सड़कों पर निकल जाते हैं, जिससे पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पुलिस ने 6 से अधिक मोहल्लो में बाइक से भ्रमण करने वालों पर लाठियां बरसाई. पुलिस कटरा बाजार, अम्बरनीम, रामसयायपुर, नूरे इस्लामपुर, बौलिया, जमुंद, कसाई टोला आदि क्षेत्रों में सख्ती से पेश आयी.
लोगों ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन
जिले में पुलिस को कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए दिखे. यहां के लोग बाइक से बाजारों और आस-पास के इलाकों में घूमते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई. वहीं कसाई टोला कजियाना स्थित एक चाय पान की दुकान खुली मिली. इस दुकान में 10 से अधिक संख्या में युवा एक साथ खड़े थे. पुलिस ने सख्त हिदायद दी कि अब लगातार भ्रमण किया जाएगा.
इसी तरह कटरा बाजार और रामसहायपुर में भी पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा. लोहराना गली के एक दुकान पर शटर गिरा कर 12 ग्राहक सामान खरीदते नजर आए.
पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन देश भर में है. प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घरों में ही रहें.