भदोही: कोरोनावायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए पुलिस अब लॉकडाउन पार्ट-2 में ज्यादा सख्ती बरत रही है. लॉकडाउन के पहले चरण में लोग इसे उतनी गंभीरता से नहीं ले रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के दूसरे चरण में स्थिति धीरे-धीरे बदल रही है. जिले के नगर पालिका परिषद गोपीगंज में लॉकडाउन के दूसरे चरण को लेकर लोग काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं, इसलिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग अपनी छतों से रस्सी के सहारे सामानों की खरीददारी कर रहे हैं.
नगरवासी लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन कर रहे हैं, ताकि इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके. नगर पालिका परिषद गोपीगंज में लोग दुकानदार से जरूरत की चीजें अपनी छतों से रस्सी के माध्यम से खरीद रहे हैं. ग्राहक छत से रस्सी के माध्यम से बाल्टी बांध कर नीचे देता है, जिसमें दुकानदार सामान को रख देता है. इस प्रकार लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खरीदारी कर रहे हैं.
ग्रामीण भी इसे लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं. गांव में बैरिकेडिंग लगा दी गई है और अब बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को गांव में बिना क्वारंटाइन के प्रवेश नहीं मिल रहा है. गांव के बाहर स्कूलों पर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके बाद उन्हें घर आने की इजाजत दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- भदोही: पांच बच्चों को नदी में फेंकने वाली मां के खिलाफ केस दर्ज, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई