भदोही: सीएम योगी के ऑपरेशन क्लीन का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में भदोही पुलिस और स्वॉट ने शनिवार को डी-5 गैंग के सदस्य और गैंगस्टर के आरोपी अप्पू भाट को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अब भी गैंग का एक सदस्य फरार है.
गैंग के सदस्यों की तलाश जारी
बीते एक दशक में हाइवे पर पशु तस्करी और वाहनों की चोरी को लेकर सक्रिय डी-5 गैंग पुलिस महकमे में रजिस्टर्ड हुआ था. गैंग के सभी सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई. प्रकरण में दो बदमाशों की पूर्व में ही पुलिस गिरफ्तारी हो चुकी थी. शातिर बदमाश दीपक को ढेर करने के बाद पुलिस की निगाह मुख्तार गैंग के टॉप-10 अपराधियों समेत डी-5 गैंग पर टिक गई थी. पुलिस लगातार डी-5 गैंग में शामिल शातिर बदमाश अप्पू भाट की तलाश करती रही.
कई मुकदमे हैं दर्ज
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर गोपीगंज के बड़ागांव के पास दोपहर 12 बजे स्वॉट टीम और गोपीगंज पुलिस ने वांछित अप्पू भाट को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पास से पुलिस को अवैध कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. अप्पू भाट के खिलाफ कई मामलों में विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी का हाइवे पर बड़ा नेटवर्क था, जिसके माध्यम से वह पशु तस्करी, वाहनों की चोरी करवाता था. गैंग का एक बदमाश अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस की टीम में सचिन झा, दयाशंकर ओझा आदि रहे. पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.