भदोहीः जिले में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ. वहीं कई इलाकों में कच्चे मकान, पेड़ और बिजली के पोल गिर गए. जिले के लालानगर में एक व्यक्ति के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई.
ओले गिरने की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. जिले के कई इलाकों में बड़ी संख्या में कच्चे मकान गिर गए. वहीं कई लोग घायल भी हो गए है. साथ ही कई इलाकों में बिजली के पोल और कई पेड़ भी गिर गए.
इसे भी पढ़ें- भदोही: चक्रवाती तूफान के साथ गिरे ओले, किसानों की बढ़ी मुश्किलें
पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत
बिजली का पोल गिरने की वजह से जिले के गोपीगंज, जागीगंज, औराई समेत कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई. गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के लालानगर में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से किसानों का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. हालांकि अभी जिला प्रशासन की तरफ से नुकसान का अनुमान नहीं लगाया गया है.