भदोही: जिले के पिपरी गांव में कुएं के अंदर की मिट्टी के धंसने से ग्रामीण परेशान हैं. बीते दिनों हुई बारिश से मिट्टी से धंसने से कुआं खोखला हो चला है. ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं कुएं के अंदर सुरंग तो नहीं बनती जा रही है, जिससे उनके घर उसकी चपेट में न आ जाएं, जिसके चलते लोगों में भय बना हुआ है.
कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव का कुआं काफी पुराना है, जिसके चलते वो जर्जर हो चुका है. बीते दिनों हुई बारिश की वजह से वाटर लेबल बढ़ गया था, अब पानी धीमे-धीमे कम होता जा रहा है. जिसकी वजह से कुएं की मिट्टी धंसने लगी है, जिसके चलते लोगों में इस बात का भय बना हुआ है कि कहीं उनके घर भी उसकी चपेट में न आ जाएं.
मुझे इसकी जानकारी मिली है. मैंने वहां संबंधित अधिकारी को भेजा है. शायद यही बताया गया है. कुएं में सुरंग हो गई है. वो नुकसानदायक है. उसको सुरक्षित करा दिया जाए, जिसके चलते दुर्घटना न हो. जरूरत पड़ी तो कुएं को बंद करवा दिया जाएगा. अंधविश्वास जैसी कोई बात नहीं है.
राजेंद्र प्रसाद, डीएम