ETV Bharat / state

भदोही : प्रेमी से बात न करने देना मां को पड़ा महंगा, बेटी ने गला दबाकर की हत्या - यूपी की खबरें

जिले में प्रेमी से फोन पर बात न करने के विरोध पर बेटी ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया है.

भदोही.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 3:12 PM IST

भदोही: जिले के उंज थाना क्षेत्र में इश्क लड़की पर इस कदर चढ़ा कि उसने अपनी मां का ही गला घोटकर हत्या कर दी. जिस मां ने नौ महीने तक अपनी कोख में पालकर बेटी को पैदा किया और उसे जवान किया, उसी बेटी ने अपने प्रेमी से फोन पर बात करने का विरोध करने पर मां की गला घोटकर हत्या कर दी.

मामले की जानकारी देते सीओ कालू सिंह.

क्या है पूरा मामला

  • मामला उंज थाना क्षेत्र के कुर्मांचल का है.
  • यहां एक युवती अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी.
  • इसकी जानकारी जब उसकी मां को हुई तो उसने इस बात का विरोध किया.
  • इस बात को लेकर बेटी और मां में अक्सर लड़ाई होती थी.
  • बुधवार को युवती की मां ने प्रेमी से फोन पर बात करने को लेकर नाराजगी जताई.
  • यह बात बेटी को इतना नागवार गुजरी कि उसने मां की गला घोटकर हत्या कर दी.

उंज थाना क्षेत्र में एक युवती ने प्रेमी से फोन पर बात करने के विरोध पर मां की गला दबाकर हत्या कर दी. पिता की तहरीर पर बेटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि इसमें अभी तक किसी अन्य के संलिप्त होने की जानकारी नहीं है.
कालू सिंह, सीओ, ज्ञानपुर

भदोही: जिले के उंज थाना क्षेत्र में इश्क लड़की पर इस कदर चढ़ा कि उसने अपनी मां का ही गला घोटकर हत्या कर दी. जिस मां ने नौ महीने तक अपनी कोख में पालकर बेटी को पैदा किया और उसे जवान किया, उसी बेटी ने अपने प्रेमी से फोन पर बात करने का विरोध करने पर मां की गला घोटकर हत्या कर दी.

मामले की जानकारी देते सीओ कालू सिंह.

क्या है पूरा मामला

  • मामला उंज थाना क्षेत्र के कुर्मांचल का है.
  • यहां एक युवती अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी.
  • इसकी जानकारी जब उसकी मां को हुई तो उसने इस बात का विरोध किया.
  • इस बात को लेकर बेटी और मां में अक्सर लड़ाई होती थी.
  • बुधवार को युवती की मां ने प्रेमी से फोन पर बात करने को लेकर नाराजगी जताई.
  • यह बात बेटी को इतना नागवार गुजरी कि उसने मां की गला घोटकर हत्या कर दी.

उंज थाना क्षेत्र में एक युवती ने प्रेमी से फोन पर बात करने के विरोध पर मां की गला दबाकर हत्या कर दी. पिता की तहरीर पर बेटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि इसमें अभी तक किसी अन्य के संलिप्त होने की जानकारी नहीं है.
कालू सिंह, सीओ, ज्ञानपुर

Intro:भदोही
इश्क लड़की पर इस कदर चढ़ा कि उसने अपनी मां का ही गला घोटकर हत्या कर दी चीज मा नौ महीने तक अपनी कोख में पालकर बेटी को पैदा किया और उसे जवान किया उसी बेटी ने अपने प्रेमी से फोन पर बात करने का विरोध करने पर मां की गला घोटकर हत्या कर दी


Body:मामला उस थाने क्षेत्र के कुर्मांचल निवासी एक युवती अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी इसकी जानकारी जब उसको उसकी मां को हुई तो उसने इस बात का विरोध किया कुछ दिनों बाद यह स्थिति और बिगड़ती गई बेटी और मां में इस बात को लेकर अक्सर लड़ाई होती थी बुधवार को युवती की मां ने प्रेमी से फोन पर बात करने को लेकर नाराजगी जताई और उससे फोन पर बात ना करनी कि जब अपनी बेटी मंजू को नसीहत दी तो मंजू को या बात इतना नागवार लगा कि उसने अपनी मां की गला घोट कर हत्या कर दी


Conclusion:बुधवार को मंजू अपनी मां नैना देवी के साथ गांव से ही कुछ दूर भीटी बाजार के लिए निकली थी दोनों कुरमैया ताल के बाहर जब पहुंची उसी दौरान युवती के प्रेमी का फोन आ गया इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई इसमें मंजू ने मां नैना देवी का 20 मिनट तक गला दबाया रखा जिससे उनकी मौत हो गई मंजू अपनी मां की लाश को वहीं छोड़कर भीटी बाजार चली गई और वहां उसने खरीदारी की घर आकर सामान्य तरीके से अपने दिनचर्या में जुट गई लेकिन जब यह बात घर वालों को पता चली तो मंजू के पिता इंद्रमणि बिंद की तहरीर पर मंजू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और उसे जब पूछताछ की गई तब इस बात का खुलासा हुआ कि मंजू ने ही अपनी मां की हत्या की है हालांकि इसमें अभी तक मंजू के प्रेमी और किसी अन्य की संलिप्तता पता नहीं चला है

बाइट - कालू सिंह CO ज्ञानपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.