भदोही: जनपद में तालाब में डूबने से मां और बेटी की मौत हो गई है. बताया जाता है कि 3 वर्षीय बेटी के साथ उसकी मां तालाब पर कपड़े धो रही थी. उसी दौरान बेटी तालाब में डूबने लगी. बेटी को बचाने के लिए मां भी तालाब में कूद गई और दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है.
स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब से दोनों के शवों को बाहर निकाला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिछले 1 महीने में डूब कर मरने से होने वाली मौतों की संख्या में काफी तेजी आई है.