भदोही: विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्र और बहू रूपा मिश्रा की फर्म के नाम आवंटित जिला पंचायत की 20 और उनके करीबी प्रदीप शुक्ला को आवंटित पांच दुकानों को निरस्त करने की संस्तुति का गई है. जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने पूरी आवंटन प्रक्रिया को निरस्त करने की संस्तुति करते हुए प्रस्ताव जिला पंचायत अध्यक्ष के पास भेजा है.
बता दें कि पिछले दिनों ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने जिलाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों से गोपीगंज स्थित जिला पंचायत की दुकानों के आवंटन में मनमानी का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. इसमें आरोप लगाया था कि गोपीगंज में प्राथमिक विद्यालय के भवन को गिराकर बनाई जा रहीं दुकानों में विधायक ने अपने बेटे विष्णु मिश्रा और बहू रूपा मिश्रा के फर्म नव निर्माण इंफ्राहाइट्स एंड प्राइवेट लिमिटेड के नाम 20 दुकानें आवंटित करा लीं, जबकि करीबी प्रदीप शुक्ला के नाम पांच दुकानें आवंटित कराई गईं.
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुभाष चंद्र भारतीय ने कहा कि शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए दुकान आवंटन की नीलामी प्रक्रिया को ही निरस्त करने की संस्तुति की गई है. इस आशय का प्रस्ताव बनाकर अध्यक्ष के पास भेजा गया है.