भदोही: लॉकडाउन में रियायत दिए जाने के बाद प्रवासी मजदूर जल्द से जल्द अपने घर पहुंचने की कोशिश में लगे हैं. प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके बावजूद मजदूर किसी भी साधन से या पैदल ही अपने घर पहुंचने की कोशिश में लगे हैं. इस चक्कर में वह अपनी जान भी जोखिम में डालकर अपने घर पहुंच रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जो दिल दहला देने वाली हैं. कहीं भारी संख्या में प्रवासी मजदूर बसों की छत पर बैठकर घर वापसी कर रहे हैं तो कहीं ट्रक में जानवरों की तरह लदे हैं. कहीं महानगरों से आवश्यक सामान लादकर पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रक चालक दया दिखा रहे हैं और ट्रकों में बैठा रहे हैं तो कहीं ट्रक चालक उनसे रकम भी वसूल रहे हैं.
कहीं कहीं पुलिस खुद उनकी मदद के लिए सामने आ रही है. टैंकर मालवाहक ट्रकों की छत पर सैकड़ों की संख्या में सवार होकर मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर किसी भी कीमत पर घर पहुंचने के लिए बेताब हैं. प्रवासी मजदूरों की यह मजबूरी किसी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है.