भदोही: जनपद के गोपीगंज नगर के समीप चक पडरौना में संसदीय राज भाषा समिति की पहली उप समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया. उप समिति के संयोजक सपा सांसद राम गोपाल यादव के नेतृत्व में वाराणसी से प्रयागराज जाते समय गोपीगंज पहुंचने पर स्वागत किया गया. व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी और प्रमुख व्यवसायी रतन लाल अग्रहरी के नेतृत्व में इन सभी लोगों का माल्यार्पण भी किया गया.
फूल-मालाओं से किया स्वागत
- संसदीय राजभाषा की उप समिति के सदस्य सोनभद्र के बाद वाराणसी होते हुए रविवार को गोपीगंज पहुंचे.
- नगर के समीप स्थित एक प्रतिष्ठान पर जुटे लोगों ने समिति के लोगों का माल्यार्पण किया.
- इस अवसर पर सपा से राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने बताया कि समिति केन्द्रीय कार्यालयों में हिन्दी भाषा की स्थिति का आकलन कर रही है.
राजभाषा अधिनियम 1963 के तहत राजभाषा समिति का गठन किया गया. इसके अधीन काम कर रही उप समिति केन्द्रीय कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग का अध्ययन कर रही है. समिति इसकी रिपोर्ट नौ खंडों में देगी. इसके लिए समिति के सदस्यों ने शनिवार को केन्द्रीय विद्यालय सोनभद्र में राजभाषा की स्थिति का अवलोकन किया. सोनभद्र के उपरांत वाराणसी होते हुए प्रयागराज में भी समिति जांच-पड़ताल करेगी.
-राम गोपाल यादव, सपा सांसद