भदोही: जिले में बुधवार को UPTET के परीक्षा के पहली पारी में 3 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया. विद्यार्थियों के पास से आंसर शीट पाई गई है. नकल की सीट में 1 से लेकर 100 तक के प्रश्नों विकल्प के साथ आंसर लिखे हुए थे.
UPTET की परिक्षा मे पकड़े गए तीन नकलची छात्र
- जिले में बुधवार को UPTET की परीक्षा काशीराज इंटर कॉलेज और बाबूसराय इंटर कॉलेज में हुई.
- 2 विद्यालयों में दो युवक और एक युवती को नकल करते हुए पकड़ा गया है.
- जब अभ्यर्थी नकल कर रहे थे तभी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पर्यवेक्षक ने उनको देख लिया.
- इसके बाद जब अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई तो उनके पास छोटे से कागज में लिखा हुआ आंसर मिला.
- कागज में 100 प्रश्नों के सही विकल्प के उत्तर लिखे हुए थे.
- अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि जो आंसर लिखे गए थे वह पेपर उसी प्रकार से आया था या नहीं.
- औराई थाना में नकल करते पकड़े गए तीन लोगों पर मुकदमा लिखा जा चुका है.
- परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की अच्छी तरह से चेकिंग करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया था.
- इसके बावजूद भी दो अलग-अलग कॉलेजों से 3 नकलची छात्र पकड़े गए हैं.
- इससे स्कूलों की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है.
इसे भी पढ़ें- भदोही: 21 हजार बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाने के लिए ट्रेंड हो रहे प्रशिक्षक