ETV Bharat / state

भदोही: बारातियों से भरी स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत और 14 घायल

भदोही के कुल्हड़ गांव में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके चलते स्कॉर्पियो में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई और 14 गंभीर रूप से घायल हो गए. 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

author img

By

Published : May 18, 2022, 5:04 PM IST

etv bharat
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी टक्कर

भदोही : चौरी थाना क्षेत्र के कुल्हड़ गांव में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके चलते स्कॉर्पियो में सवार कुल 18 महिलाओं और बच्चों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. 14 गंभीर रूप से घायल हो गए. 7 की हालत गंभीर होने पर वाराणसी में घायलों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया है. 6 लोगों का भदोही राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. घटना में स्कॉर्पियो की परखच्चे उड़ गए. घटना सुबह 3:00 बजे की की बताई जा रही है. ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बरात में शामिल होने के बाद घर लौटते समय चौरी बाजार के रोटहां हनुमान मंदिर के पास यह हादसा हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमवा खुर्द से थाना ज्ञानपुर क्षेत्र के भीदीउड़ा गांव में बरात में शामिल होने के लिए स्कॉर्पियो में महिला बच्चे मिलाकर कुल 18 सवारी भरे हुए थे. बरात में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास विपरीत दिशा से अचानक एक ट्रक सामने आई और जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में सवार दो महिला एवं स्कॉर्पियो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़े-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत 26 घायल

मृतकों में सोनम देवी पत्नी अच्छेलाल (25) निवासी माधवपुर रामपुर थाना चोरी सुमन पत्नी अनिल (30), रंजीत पुत्र पप्पू (18) निवासी पकड़ी थाना भदोही आदि शामिल हैं. वहीं, घायल सोनी पत्नी अमरजीत नगीना देवी पत्नी राम कुमार (24) सरिता पुत्री दीनानाथ उम्र (18) अंशु पुत्र रामसूरत, ज्योति पुत्री अमित कुमार किरण पत्नी सूरत (28) व ममता देवी पत्नी लाल बहादुर सावित्री पत्नी पप्पू (30) अंशु पुत्र अमरजीत शिवानी पुत्री अमरजीत (15) व सुषमा पुत्री अमरजीत खुशी पुत्री राम पुत्र अनिल कुमार (4) अंशु पुत्री राजकुमार (16) खुशी पुत्री राम मूरत एवं एक डेढ़ माह का बच्चा भी घायलों में शामिल है.

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से घायलों को स्कॉर्पियो से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्तीकर दिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया है. गांव में शोक की लहर है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

भदोही : चौरी थाना क्षेत्र के कुल्हड़ गांव में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके चलते स्कॉर्पियो में सवार कुल 18 महिलाओं और बच्चों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. 14 गंभीर रूप से घायल हो गए. 7 की हालत गंभीर होने पर वाराणसी में घायलों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया है. 6 लोगों का भदोही राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. घटना में स्कॉर्पियो की परखच्चे उड़ गए. घटना सुबह 3:00 बजे की की बताई जा रही है. ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बरात में शामिल होने के बाद घर लौटते समय चौरी बाजार के रोटहां हनुमान मंदिर के पास यह हादसा हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमवा खुर्द से थाना ज्ञानपुर क्षेत्र के भीदीउड़ा गांव में बरात में शामिल होने के लिए स्कॉर्पियो में महिला बच्चे मिलाकर कुल 18 सवारी भरे हुए थे. बरात में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास विपरीत दिशा से अचानक एक ट्रक सामने आई और जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में सवार दो महिला एवं स्कॉर्पियो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़े-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत 26 घायल

मृतकों में सोनम देवी पत्नी अच्छेलाल (25) निवासी माधवपुर रामपुर थाना चोरी सुमन पत्नी अनिल (30), रंजीत पुत्र पप्पू (18) निवासी पकड़ी थाना भदोही आदि शामिल हैं. वहीं, घायल सोनी पत्नी अमरजीत नगीना देवी पत्नी राम कुमार (24) सरिता पुत्री दीनानाथ उम्र (18) अंशु पुत्र रामसूरत, ज्योति पुत्री अमित कुमार किरण पत्नी सूरत (28) व ममता देवी पत्नी लाल बहादुर सावित्री पत्नी पप्पू (30) अंशु पुत्र अमरजीत शिवानी पुत्री अमरजीत (15) व सुषमा पुत्री अमरजीत खुशी पुत्री राम पुत्र अनिल कुमार (4) अंशु पुत्री राजकुमार (16) खुशी पुत्री राम मूरत एवं एक डेढ़ माह का बच्चा भी घायलों में शामिल है.

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से घायलों को स्कॉर्पियो से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्तीकर दिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया है. गांव में शोक की लहर है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.