ETV Bharat / state

अस्थाई गो आश्रय स्थलों पर चारे का संकट, 6 महीनों से नहीं हुआ भुगतान - एडीओ पंचायत

भदोही में गो आश्रय स्थलों में चारे का भुगतान पिछले छह महीनों से नहीं हुआ है. ऐसे में 22 अस्थाई गो आश्रय स्थलों पर चारे की कमी हो सकती है. हालांकि प्रशासन चारा की कमी न होने का दावा कर रहा है.

गो आश्रय स्थलों में चारे का संकट गहराया.
गो आश्रय स्थलों में चारे का संकट गहराया.
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 12:10 PM IST

भदोही : प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल गो आश्रय स्थलों के संचालन पर संकट मंडरा रहा है. 25 दिसंबर को हुए पंचायतों के कार्यकाल खत्म होने के बाद से भुगतान का पेच फंस गया है. जिले में 22 अस्थाई और एक स्थाई गौशाला है, जिसमें 23 सौ से अधिक मवेशियों को संरक्षित किया गया है. इन अस्थाई आश्रय स्थलों का संचालन ग्राम प्रधान कर रहे थे. बेसहारा मवेशियों को चारा उपलब्ध कराने के लिए भुगतान सचिव और प्रधानों के संयुक्त खाते में ही भेजा जाता था.

वहीं अब प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो गया है, जिससे चारा का भुगतान होने में बड़ी समस्या आ रही है. हर पंचायतों में एडीओ को प्रशासक नियुक्त किया गया है. लेकिन धीरे-धीरे तीन सप्ताह बीत गए हैं, अभी तक भुगतान के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है. बताया जा रहा है कि स्थाई आश्रय स्थल को तो एजेंसी के द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिससे वह आसानी से चल रही है.

वहीं अन्य 22 अस्थाई आश्रय स्थलों को चलाने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यहां पिछले छह माह से भुगतान नहीं हुआ है. हालांकि संरक्षक का कहना है कि इसके बाद भी पर्याप्त चारा गोदाम में रखा हैं. लेकिन अभी सरकार की तरफ से भुगतान के लिए दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं. ऐसी स्थिति में हमें आश्रय स्थलों को चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखना यह है कि एडीओ कितनी जल्दी भुगतान करा पाते हैं. वहीं पशु अधिकारी का कहना है कि अभी वह स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है कि जानवरों को चारे की दिक्कत हो जाए. सबके यहां भंडारण अच्छे से किया गया है. भुगतान की समस्या से जल्द ही दूर किया जाएगा.

भदोही : प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल गो आश्रय स्थलों के संचालन पर संकट मंडरा रहा है. 25 दिसंबर को हुए पंचायतों के कार्यकाल खत्म होने के बाद से भुगतान का पेच फंस गया है. जिले में 22 अस्थाई और एक स्थाई गौशाला है, जिसमें 23 सौ से अधिक मवेशियों को संरक्षित किया गया है. इन अस्थाई आश्रय स्थलों का संचालन ग्राम प्रधान कर रहे थे. बेसहारा मवेशियों को चारा उपलब्ध कराने के लिए भुगतान सचिव और प्रधानों के संयुक्त खाते में ही भेजा जाता था.

वहीं अब प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो गया है, जिससे चारा का भुगतान होने में बड़ी समस्या आ रही है. हर पंचायतों में एडीओ को प्रशासक नियुक्त किया गया है. लेकिन धीरे-धीरे तीन सप्ताह बीत गए हैं, अभी तक भुगतान के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है. बताया जा रहा है कि स्थाई आश्रय स्थल को तो एजेंसी के द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिससे वह आसानी से चल रही है.

वहीं अन्य 22 अस्थाई आश्रय स्थलों को चलाने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यहां पिछले छह माह से भुगतान नहीं हुआ है. हालांकि संरक्षक का कहना है कि इसके बाद भी पर्याप्त चारा गोदाम में रखा हैं. लेकिन अभी सरकार की तरफ से भुगतान के लिए दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं. ऐसी स्थिति में हमें आश्रय स्थलों को चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखना यह है कि एडीओ कितनी जल्दी भुगतान करा पाते हैं. वहीं पशु अधिकारी का कहना है कि अभी वह स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है कि जानवरों को चारे की दिक्कत हो जाए. सबके यहां भंडारण अच्छे से किया गया है. भुगतान की समस्या से जल्द ही दूर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.