भदोही: जिले के रामपुर गंगा घाट पर गुरुवार को दो शव मिले हैं. दोनों शव घाट से कुछ दूरी पर मिले हैं. दोनों शव क्षत-विक्षत स्थिति में है. वही इन शवों के निस्तारण को लेकर कोई व्यवस्था भी देखने को नहीं मिल रही है.
दो दिन पहले गंगा में भी मिले थे चार शव
श्मशान घाट पर शवों के अंतिम संस्कार का कार्य कराने वाले और अन्य स्थानीय लोगों के मुताबिक दो दिन पहले भी चार शव गंगा में देखे गए थे. शव से आ रही बदबू की वजह से उनमे से कुछ शवों को लोगों ने घाट के पास से दूर कर दिया था. आज भी दो शव मिले हैं, लेकिन इन शवों के निस्तारण को लेकर कोई खास बंदोबस्त नहीं दिख रहे है. जबकि निर्देश दिए गए है कि अगर गंगा में शव मिलते हैं, तो उनका अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए.
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि जो लोग शव नहीं जलवा पा रहे हैं. उनके लिए सरकार शव जलाने के लिए 4300 रुपये दे रही है. उनके लिए घाटों पर हमारे चौकीदार है अगर गंगा में शव मिल रहा हैं, तो उनका अंतिम संस्कार कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-चंदौली में भी गंगा में उतरातीं मिलीं लाशें, हड़कंप