ETV Bharat / state

भदोही में सफाई कर्मियों पर हमला, 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज - भदोही लॉकडाउन न्यूज

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सफाई करने गए सफाई कर्मचारियों के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की. नाराज सफाई कर्मचारियों ने आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पुलिस ने मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

भदोही में सफाई कर्मियों पर हमला.
भदोही में सफाई कर्मियों पर हमला.
author img

By

Published : May 4, 2020, 10:06 AM IST

भदोही: जिले में सफाई कर्मचारी के ऊपर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. जिले के कसाई टोला में सफाई कर्मचारी सुबह-सुबह सफाई करने गए थे. नाली की सफाई को लेकर कुछ दबंगों ने सफाई कर्मचारी की पिटाई कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि कट्टा लेकर दबंगों ने दौड़ा दिया. सफाई कर्मियों का कहना है कि दबंगों ने उनके 2000 रुपये भी छीन लिए. सफाई कर्मियों की शिकायत पर भदोही कोतवाली में तहरीर दर्ज की गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. नाराज सफाई कर्मचारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी किया. मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है.

भदोही न्यूज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

सफाई कर्मियों का कहना है कि वे नाले की सफाई करने के लिए कसाई टोला गए थे. वहां नेहाल कुरैशी नामक दबंग भारी मात्रा में गंदगी बाहर फेंक रहा था, जिसको लेकर उन्होंने नेहाल को मना किया. इस बात पर इलाके के निहाल कुरैशी और उसके अन्य साथियों ने सफाई कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उनसे मारपीट की. इस दौरान सफाई कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल हुए. सफाई कर्मियों का कहना है कि दबंगों ने उन्हें असलहा लेकर दौड़ाया.

भदोही न्यूज
सफाई कर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.

सफाई कर्मी साजिद अहमद ने कहा कि नाले में गंदगी फेंकने से मना किया था. इसी बात को लेकर वह इतना भड़क गया कि मारपीट करने लगा. घटना के बाद सफाई कर्मचारियों ने अपना काम छोड़कर नगरपालिका में एकजुट होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया. एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी तरफ से निर्देश दे दिए गए हैं कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- भदोही: आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट मिलते ही एंबुलेंस छोड़ भागा ड्राइवर

भदोही: जिले में सफाई कर्मचारी के ऊपर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. जिले के कसाई टोला में सफाई कर्मचारी सुबह-सुबह सफाई करने गए थे. नाली की सफाई को लेकर कुछ दबंगों ने सफाई कर्मचारी की पिटाई कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि कट्टा लेकर दबंगों ने दौड़ा दिया. सफाई कर्मियों का कहना है कि दबंगों ने उनके 2000 रुपये भी छीन लिए. सफाई कर्मियों की शिकायत पर भदोही कोतवाली में तहरीर दर्ज की गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. नाराज सफाई कर्मचारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी किया. मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है.

भदोही न्यूज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

सफाई कर्मियों का कहना है कि वे नाले की सफाई करने के लिए कसाई टोला गए थे. वहां नेहाल कुरैशी नामक दबंग भारी मात्रा में गंदगी बाहर फेंक रहा था, जिसको लेकर उन्होंने नेहाल को मना किया. इस बात पर इलाके के निहाल कुरैशी और उसके अन्य साथियों ने सफाई कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उनसे मारपीट की. इस दौरान सफाई कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल हुए. सफाई कर्मियों का कहना है कि दबंगों ने उन्हें असलहा लेकर दौड़ाया.

भदोही न्यूज
सफाई कर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.

सफाई कर्मी साजिद अहमद ने कहा कि नाले में गंदगी फेंकने से मना किया था. इसी बात को लेकर वह इतना भड़क गया कि मारपीट करने लगा. घटना के बाद सफाई कर्मचारियों ने अपना काम छोड़कर नगरपालिका में एकजुट होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया. एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी तरफ से निर्देश दे दिए गए हैं कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- भदोही: आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट मिलते ही एंबुलेंस छोड़ भागा ड्राइवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.